एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए
रतन शहर ,रेलवे सुविधा जन संघर्ष समिति रतन शहर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए आज धरने का 28 वा दिन व क्रमिक भूख हड़ताल 17 दिन वे दिन भी जारी है आज भूख हड़ताल पर पूर्व सरपंच बरकत अली इस्लामपुर व हलवाई सुभाष सैनी रतन शहर, विनोद कुमावत रतन शहर बैठे हैं। कल दिल्ली में रेल राज्य मंत्री सुरेश को एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए मांग को लेकर मुकेश दाधीच व झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ व जयपुर सांसद रामचरण बौहरा के नेतृत्व में पत्र सौंपा गया। जिसमे जल्द से जल्द रतन शहर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई। वही ग्रामीणों का कहना है कि अब हमे सकारात्मक जवाब का इंतजार है। 5 मार्च तक सकारात्मक जवाब नहीं आता है तो 6 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी और यदि फिर भी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होता है तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को आमरण अनशन में तब्दील कर देंगे और यह आमरण अनशन तब तक चलेगा जब तक एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव रतन शहर रेलवे स्टेशन पर नहीं हो जाता। वही आज धरने पर प्रताप राम सैनी, अबिद खान, शाहरुख खान, कृष्ण सैनी, सुशील सैनी, नबील खान ,शेर सिंह सैनी, पप्पू तेली इत्यादि बैठे।