Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – झुंझुनू जिले के पिलानी बिरला स्कूल के छात्र से जुडी बड़ी खबर

खेत में बनी पानी क़ी डिग्गी में युवक के डूबने से जुडी मिल रही है खबर

झुंझुनू, जिले के पिलानी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर मिल रही है। जिसमे पिलानी के नजदीक हरिनगर के पीछे झेरली गाँव क़ी रोहि में खेत में बनी हुई पानी क़ी डिग्गी में एक युवक के डूबने से मौत हो गई। पिलानी थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया क़ी उनको उक्त सुचना मिली जिसपर मौके पर पहुँचे ग्रामीणों व स्थानीय गौतखोरो क़ी मदद से डिग्गी से पानी निकालने का प्रयास करके युवक को बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें बिरला सार्वजनिक अस्पताल लाया गया वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 से 5 दोस्त सुबह 5 बजे के आसपास घूमने निकले थे ये सभी बिरला स्कूल पिलानी के कक्षा 11 वीं के छात्र बताये जा रहे है, पहले ये सभी साथी झेरली आश्रम में धोक लगाने गए उसके बाद एक खेत में बनी पानी क़ी डिग्गी में तैरने लगे। बुजुर्ग खेत मालिक ने इन्हे वहां तैरने से मना किया तो छात्रों ने बताया क़ी उन्हें तैरना आता है। जिसके बाद युवक दीपेश पुत्र देवेंद्र यादव ने डिग्गी में छलांग लगाई लेकिन वह तैर ना सका और गहरी डिग्गी में डूब गया। दीपेश का परिवार पिलनी के पंचवटी के समाने कॉलोनी में किराये के मकान में रहता है। वे मूल रूप से अलवार निवासी है। घटना क़ी सुचना परिजन को दी गयी गई। युवक क़ी उम्र 15 से 17 साल बताई जा रही है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button