चुरूताजा खबरशिक्षाशेष प्रदेश

प्रशासनिक सेवाओं के लिए निशुल्क कोचिंग क्लासेज शुरू

सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था ने आदर्श नगर में की शुरुआत

जयपुर, सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था, राजस्थान के सौजन्य से शनिवार को माली शिक्षण संस्थान, आदर्श नगर, जयपुर में राजस्थान प्रशासनिक प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाईन कोचिंग व ई- लर्निंग सेन्टर का उद्घाटन ओ.पी. सैनी अतिरिक्त मुख्य सचिव (से.नि.), आरएएस ओंकारमल सैनी एवं आरपीएस दिलीप सैनी के द्वारा किया गया। इसमें ऑनलाईन क्लासेज प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रहे बालक-बालिकाओं के लिए रोजाना सुबह 7 बजे से 12 बजे तक होगी, इसमें विभिन्न विषयों के लेख, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, गणित, राजस्थान के संबंध में लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित किये गये सलेबस के अनुसार तैयारी कराई जावेगी तथा साप्ताहिक टेस्ट आयोजित कर बालक-बालिकाओं को पढाए गए विषयों की समीक्षा की जावेगी ।

कार्यक्रम को डॉ. जी. एल. वर्मा पूर्व प्रिंसीपल मेडिकल कॉलेज कोटा, ओलम्पियन गोपाल सैनी, सवाई सिंह सैनी, संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार सैनी, रेल्वे आदि ने संबोधित किया। इस दौरान समाज के निर्धन विद्यार्थियों को भामाशाहों द्वारा गोद लिया जाकर शिक्षा जारी रखे जाने का निर्णय लिया गया। इसकी शुरुआत के तौर पर जगदीश तलवारियाँ भामाशाह द्वारा फागी के एक बच्चे को गोद लेकर उसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाने का 1 वर्ष का जिम्मा लिया । संस्था में शिक्षा समिति का गठन भी किया गया है, जिसमें सोनल भाटी, के. एल. भाटी, धमेन्द्र सैनी रेलवे, भागचन्द सैनी, हनुमानप्रसाद सैनी, रामप्रसाद कारोडिया ने आर्थिक सहयोग दिया । वहीं अनुभव चन्देल ने जगह उपलब्ध कराने की घोषणा की। कार्यक्रम में संस्था के महासचिव सुरेश सैनी, आर. एल. माली, सुरेश सैनी एनएचएआई ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Related Articles

Back to top button