झुंझुनूताजा खबर

सफाई कर मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

ग्राम गुड़ा में

मंडावरा, (झाबर मल शर्मा) निकटवर्ती ग्राम गुड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किया गया “स्वच्छ भारत मिशन” व्यापक राष्ट्रीय आंदोलन का रुप ले चुका है। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर ग्राम गुड़ा की दूधाधारी बगीची के प्रांगण में “सफाई के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। युवाओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के झुंझुनू जिला सचिव शशांक जोशी कहा कि हमारी भावी पीढ़ी के लिए शुद्ध – स्वस्थ हवा तथा प्रकृति संरक्षण के लिए वृक्षारोपण बहुत जरुरी है। ये ही संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम रखा गया। उन्होंने कहा कि मजबूत राष्ट्र के लिए व्यापक स्तर पर स्वच्छ भारत क्रांति को अपनाने की आवश्यकता है। हमें स्वच्छता को अपने जीवन में एक आदत और नैतिक जिम्मेदारी के रुप में शामिल करना होगा।युवा सैनी समाज के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार सैनी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी के “स्वच्छ भारत मिशन”के संकल्प को पूरा करने के लिए देश भर में वर्ष भर स्वच्छता कार्यक्रम चलाये जाते हैं। हम देश में स्वच्छता के वातावरण और सोच के लिए प्रतिबद्धता के साथ अपना योगदान दे रहे हैं।हिंदू युवा वाहिनी राजस्थान के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रह्मदत्त मीणा गुड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जी “स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत” की दिशा में लगातार जागरुकता अभियान चला रहे हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन पर “स्वच्छता अभियान से अच्छा उपहार कुछ हो ही नहीं सकता था।इस अवसर युवा जांगिड़ समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास जांगिड़, मिकीन शर्मा, प्रकाश सैनी, सुभाष सैनी, मनोज सैनी, निरज सैनी, शंशाक जोशी के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सफाई करके मोदी जी का जन्मोत्सव मनाया। और स्वच्छता के प्रति जनजागरण का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button