ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

सीकर में पूर्णाहूति के साथ सम्पन्न हुआ 108 कुण्डीय श्री सहस्त्र चण्डी महायज्ञ

निकटवर्ती गांव परडोली बड़ी के भोमेश्वर नारायण धाम मेें चल रहे 108 कुण्डीय श्री सहस्त्र चण्डी महायज्ञ का पूर्णाहूति के साथ बुधवार को सम्पन्न हुआ। रैवासा धाम के अग्रपीठाधीश्वर वेदान्ती राघवाचार्य महाराज व मुख्य यज्ञाचार्य वैदिक गणपति विश्वनाथ शास्त्री सहित 151 विद्वान पंडितों व 108 यजमानों ने यज्ञशालाओं में सम्पूर्ण विश्व शांति एवं जनकल्याण के लिए आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में आहूतियां देकर राज राजेश्वरी की वंदना की। विराट अनुष्ठान में बल्डा धाम लिचाना नागौर के पीठाधीश्वर सीताराम महाराज का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ। श्री भोमेश्वर नारायण धाम के भक्त शिरोमणि नत्थू सिंह शेखावत ने बताया कि महायज्ञ की पूर्णाहूति एवं समापन जनपद के संत-महात्माओं, वन एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवां, पूर्व जिला प्रमुख रीटा सिंह व भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा के आतिथ्य में किया गया। उन्होंने बताया कि अनुष्ठान के दौरान वृंदावन के कलाकारों की ओर रासलीला व रामलीला की विशेष मंचन किया गया। इस मौके पर रामचन्द्र नेहरा, बी.डी.सिन्धी, जय प्रकाश ऋषिका, विरेन्द्र सिंह शेखावत, छोटूसिंह शेखावत, संतोष खण्डेलवाल, विमला ऋषिका, ब्रिजेश जांगिड़, हरिसिंह, आत्मप्रकाश पंजाबी सहित काफी संख्या में गांववासी व भक्तगण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button