झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

न्यू राजस्थान में मनाया गया हिन्दी दिवस

देश को एक रखने में हिन्दी का बहुत बड़ा योगदान

झुन्झुनूं, स्थानीय न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में हिन्दी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता करवाई गयी, जिसका शीर्षक ‘‘हिन्दी भाषा की महत्वता’’ था। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनीषा पुत्री राम सिंह, द्वितीय स्थान मल्लिका पुत्री एक्कोरी मंडल व तृतीय स्थान प्रिती पुत्री शुभकरण सिंह ने प्राप्त किया। संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया ने विजेता छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया। संस्था निदेशक इंजी. पीयूष ढूकिया ने कहा कि ये हिन्दी भाषा ही है जो देश के सभी लोगों को एकता के सूत्र में पिरोती है। देश को एक रखने में हिन्दी का बहुत बड़ा योगदान है इसलिए हमें हमारी मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए। इस अवसर पर एकेडमिक डायेक्टर डॉ. शिखा सहाय व समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button