चुरूताजा खबर

जिला कलक्टर से मिले सांसी समाज के लोग

श्मसान भूमि के लिए भूमि आवंटित करने के लिए

चूरू, राजस्थान सांसी समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व पीआरओ तथा लोकपाल सवाई सिंह मालावत के नेतृत्व में संगठन के उपाध्यक्ष रतनाराम, समाज सेवक चेनाराम, गणेशराम, कुरड़ाराम, रणजीत, जगदीश एवं मंगलचन्द ने आज सोमवार को जिला कलक्टर संदेश नायक को एक ज्ञापन देकर सांसी समाज के मृतक व्यक्तियों के अंतिम संस्कार के लिए निःशुल्क भूमि आवंटन करने की मांग की है। जिला कलक्टर को अवगत कराया गया कि गत शनिवार को चूरू में 74 वर्षीया अणची देवी का निधन होने पर मेघवाल समाज के श्मसान भूमि में मृतका का 24 घण्टे तक अंतिम संस्कार नहीं करने दिया गया, जिस पर जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस ने समझाईश करके दूसरे दिन शहर के नजदीक सरकारी जमीन पर उनके अंतिम संस्कार की कार्यवाही सम्पन्न करवाई और समाज के लोगों को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उपखण्ड अधिकारी ने मौके पर आश्वासन दिया कि अंतेष्टी स्थल पर आपके समाज को तीन बीघा जमीन का आवंटन कर दिया जायेगा ताकि भविष्य में इस तरह का कोई विवाद पैदा ना हो। जिला कलक्टर ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया है कि भूमि आवंटन की कार्यवाही शीघ्र प्रारम्भ करके उचित कार्यवाही के बाद श्मसान भूमि का पट्टा दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि सांसी समाज के प्रदेशाध्यक्ष ने गत माह राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट को भी एक 19 सूत्री ज्ञापन देकर अवगत कराया था कि राज्य के अधिकतर जिलों में सांसी समाज के लोगों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसलिए राज्य सरकार अपने स्तर पर सभी जिला कलक्टर को इस समाज के लोगों को अंतिम संस्कार करने के लिए निःशुल्क भूमि आवंटन करने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाए। प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन की प्रति अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया व उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर से भी मिलकर भूमि आवंटन करने की मांग की हैं।

Related Articles

Back to top button