ताजा खबरसीकर

पढ़िए पूरी रिपोर्ट- कोरोना पॉजिटिव ने बाइक पर तोड़ा दम, मचा हडक़ंप

महाराष्ट्र से आए कोरोना संदिग्ध ने

अस्पताल को किया सेनेटाइजर

अस्पताल में सैनिटाइजर करते हुए नगर पालिका कर्मचारी

श्रीमाधोपुर, [महेंद्र खडोलिया ] थाना इलाके में सोमवार सुबह एक कोरोना पॉजिटिव शख्स की मौत पर हडक़ंप मच गया। श्रीमाधोपुर के हासपुरं गांव निवासी 50 वर्षीय शख्स 11 मई को महाराष्ट्र से गांव लौटा था। जो तीन दिन से बुखार से पीडि़त था। 16 मई को उसे श्रीमाधोपुर सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था। जहां वह चार घंटे भर्ती रहा। सैंपल लेने के बाद चिकित्सकों ने उसे दवा देकर घर भेज दिया गया था। लेकिन, उसकी सेहत में सुधार नहीं हुआ। आज सुबह सांस में तकलीफ बढऩे पर परिजन उसे आनन फानन में बाइक पर फिर श्रीमाधोपुर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, इसी बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद ही सैंपल की आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव मिला। जिसके बाद कस्बे व स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया। मृतक के अंतिम संस्कार के साथ प्रशासन ने मृतक के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट करने व प्रभावित क्षेत्र को सेनेटाइज करने की कवायद शुरू कर दी है। वहीं कोरोनो मौत की खबर के बाद एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता, बीसीईएमो डॉ.जेपी सैनी,सीएचसी इंचार्ज डॉ राजेश मंगावा सहित चिकित्सका एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आस पास के इलाके में सेनेटाइजर का कार्य शुरू करवाकर परिजनों की सेंपलिंग का कार्य शुरू की।

  • 32 लोगों के साथ बस में आया
    मृतक महाराष्ट्र में मजदूरी करता था। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र से राजस्थान पहुंचने के लिए अपनेे साथियों सहित उसने जयपुर से एक बस मंगवाई थी। जिसमें वह अपने 30 साथियों के साथ यहां लौटा था। चालक परिचालक सहित बस में 32 लोग मौजूद थे। जिनमें से करीब आधा दर्जन यात्री श्रीमाधोपुर के बताए जा रहे हैं।
  • अस्पताल को किया गया सेनेटाइज
    मृतक की रिपोर्ट पॉजेटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मृतक को कीट में पैक कर एंबुलेंस से रवाना करने के बाद अस्पताल परिसर को नगरपालिका टीम द्वारा सेनेटाइज किया गया। वहीं चिकित्सका प्रभारी डॉ.राजेश मंगावा ने बताया कि अस्पताल कार्मिक जो भी मृतक के सम्पर्क में आये उन सभी का सैंपल लिया गया और कोरोनटाईन करने की कवायद शुरू की।
दाह संस्कार करते हुए

Related Articles

Back to top button