झुंझुनूताजा खबर

नीमकाथाना से हटाओ झुंझुंनू में लगाओ संघर्ष समिति ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

झुंझुंनू, नीमकाथाना से हटाओ झुंझुंनू में लगाओ संघर्ष समिति उतर पश्चिमी क्षेत्र तहसील खेतङी के अध्यक्ष कामरेड रामचंद्र कुलहरि व पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास के नेतृत्व में संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की कि तहसील खेतङी के उतर पश्चिमी क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोयल, चारावास,बङाऊ,रसुलपुर, नंगली सलेदीसिंह, जसरापुर,देवता,तातीजा व मानोता जाटान को नवगठित नीमकाथाना जिला से हटाकर झुंझुंनू जिला में लगाने की मांग की । ज्ञापन में बताया गया कि नवगठित नीमकाथाना जिला को अरावली पर्वत श्रंखला भौगोलिक दृष्टि से विभक्त कर इन ग्राम पंचायतों को झुंझुंनू में शामिल करती है । ज्ञापन में बताया गया कि झुंझुंनू जिला नजदीक है तथा नीमकाथाना जिला दूर है । भाषा व सांस्कृतिक पहचान नीमकाथाना से मेल नहीं खाती जबकि झुंझुंनू जिला से आत्मिक लगाव है । अगर 2 मई से पहले कोई निर्णय नहीं होता है तो 2 मई से अनिश्चितकालीन पङाव डाला जावेगा। जिला कलेक्टर ने प्रकरण को रामलुभाया कमेटी के पास भेजने का आश्वासन दिया । संघर्ष समिति प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला संयोजक कामरेड रविंद्र पायल, कप्तान रामस्वरुप पूर्व सरपंच तातीजा,कामरेड होशियार सिंह चाहर, सुनिल कुमार व महेंद्र सिंह चाहर भी शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button