झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

आठ विद्यार्थियों को मिला पॉइंट वन का उत्कृष्टता प्रमाण पत्र

झुंझुनू एकेडमी विज्ड़म सिटी के

झुंझुनू, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10 वीं के घोषित नतीजों में झुंझुनूं एकेडमी विज्ड़म सिटी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देते हुए अपनी सफलता का परचम लहरा कर इतिहास रचा है। आठ विद्यार्थियों ने हिन्दी व सामाजिक विज्ञान में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा जिले का नाम गौरवान्वित किया है। शानदार परीक्षा परिणाम से उत्साहित एवं प्रसन्न विद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा ने बताया कि विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखते हुए गोविंद कृष्ण, तुषार भार्गव, सुमित मील, प्रांजल सिहाग ने सामाजिक विज्ञान विषय में 100 में से 100 तथा आर्यन, विजय लक्ष्मी, शिवम् शर्मा एवं नंदिनी वर्मा ने हिंदी विषय में 100 में से 100 अंक अर्जित कर उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र (मैरिट सर्टिफिकेट) प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि उत्तीर्ण विद्यार्थियों में से विशिष्ट शैक्षणिक योग्यता प्रदर्शित करने तथा सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 0.1 प्रतिशत विद्यार्थियों में आने के उपलक्ष्य में सीबीएसई बोर्ड द्वारा सम्मानित किया जाता है। अपने जूनियर्स को सम्बोधित करते हुए नेशनल टॉपर्स विद्यार्थियों ने कहा कि हमारे शानदार परीक्षा परिणाम के पीछे चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी द्वारा समय-समय पर आयोजित होने वाले प्री-उन्मेष एवं उन्मेष जैसे मोटीवेशनल सेमीनारों का बहुत बड़ा योगदान है। इसके अलावा प्राचार्य डॉ. शर्मा द्वारा किया गया मार्गदर्शन, नेतृत्व, पेस प्रोग्राम तथा अध्यापकों की कड़ी मेहनत एवं माता-पिता की तपस्या एवं आशीर्वाद का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष में आपको भी बोर्ड परीक्षा देनी है। झुंझुनू एकेडमी स्कूल के रूप में शेखावाटी का सबसे अच्छा स्कूल एवं अनुभवी एवं कर्मठ अध्यापकों की टीम आपको मिली है हम चाहते हैं कि हम सब का रिकॉर्ड आप हम से बेहतर माक्र्स लाकर तोड़े तो हमें बेहद खुशी होगी। यही आपके स्कूल एवं माता-पिता के लिए बेहतरीन तोहफा होगा। सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा, बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद एवं गुरूजनों के अथक परिश्रम को दिया। विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं स्टाफ को बधाई देते हुए चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी ने कहा कि जीवेम् के कुशल प्रबंधन और अध्यापकों एवं विद्यार्थियों की लक्ष्यपरक मेहनत से ही आज यह खुशी का दिन प्राप्त हुआ है और अखिल भारतीय स्तर की इस परीक्षा में झु्रंझुनूं एकेडमी ने सफलता का परचम लहराया है। मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, इग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशुतोष मोदी, जॉली एन्जल्स निदेशिका रानू मोदी, इन्फ्रा. एण्ड प्लानिंग डायरेक्टर आकाश मोदी, निदेशिका गरिमा मोदी, ज्ञानकुटीर सीईओ श्यामसुन्दर शर्मा, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, हैड-मिस्ट्रेस सरोज सिंह ने भी सफल विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button