चुरूताजा खबरपरेशानी

रास्ते में पानी भराव को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन

स्थानीय गांधी चौक के व्यापारियों ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन भेजकर गांधी चौक व आस-पास की गलियों में रोज-रोज गंदा पानी भर जाने की समस्या का समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन में दुकानदारों ने जिला कलेक्टर को बताया है कि बाजार से सटे वार्ड न. 29 व 30 में कई बंद मकान हैं, जिनमें नल खुला हुआ रहने के कारण पेयजल विभाग की जलापूर्ति के समय बाजारों में पानी सडक़ों पर आ जाता है और चारों और नालियों का गंदा पानी व कचरा फैल जाता है। जबकि गांधी चौक सुजानगढ़ की हृदयस्थली है। ऐसे में यहां से दिनभर निकलने वाले छात्राओं, बूढ़े बुजुर्गों, व्यापारियों व आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन में बंद पड़े घरों में स्थित पेयजल टूंटियां बंद करवाने, माणक मेडिकल से लेकर गेनाणी तक नाले को अच्छी तरफ से सफाई करवाने की मांग की गई है। ज्ञापन पर मनोज शर्मा, पवन छाबड़ा, अतुल, अकरम, दिलीप मूलचंदाणी, गिरधारी, गोविंदसिंह सहित अनेक व्यापारियों के हस्ताक्षर है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button