झुंझुनूं, जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में स्पेशिलिटी के बावजूद पैकेज बुक नही कर आमजन को ईलाज के लाभ से वंचित रखने पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जताई। कलेक्टर डॉ खुशाल के निर्देश योजना की समीक्षा के लिए शुक्रवार को समीक्षा बैठक रखी गई । सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि बैठक में चिरंजीवी के तहत सभी इंपेनल्ड संस्थाओं को योजना में पैकेजेज बुक करने के निर्देश दिए गये। जिसके लिए योजना में कार्यरत जिले के सभी सरकारी अस्पताल के प्रभारियों और विशेषज्ञ डॉक्टर को बुलाया गया। सीएमएचओ डॉ डाँगी ने बताया कि सूरजगढ़, बिसाऊ, इण्डाली, मंड्रेला और नुआ, संस्थाओं की परफॉर्मेंस पुअर होने से आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही बीडीके के विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा पैकेज बुक कर इलाज करने की जानकारी दी गई। चिरंजीवी नॉडल अधिकारी डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि बैठक में जुलाई और अगस्त माह की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर कम प्रगति वाले संस्थाओं को चेतावनी दी गई। डॉ गुर्जर ने बताया कि सरकार ने आठ लाख तक आय वाले सभी परिवारों को योजना में रजिस्ट्रेशन शुल्क से राहत दे दी है। अब उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए कोई पैसा नही देना पड़ेगा आय का स्व घोषणा पत्र सक्षम अधिकारी से प्रमाणित करवाकर जनकल्याण पोर्टल पर अपलोड करना होगा। जिसके एप्रूवल पर 25 लाख तक का ईलाज और 10 लाख तक का दुर्घटना बीमा मिल पायेगा। अतः जो अब तक वंचित है उनके सभी परिवारों के रजिस्ट्रेशन करवाये। बैठक में चिरजीवी डीपीसी डॉ धर्मेंद्र सिंह ने पुरी योजना की ब्रीफिंग कर पैकेज की जानकारी दी। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ भंवरलाल सर्वा, पीएमओ डॉ कमलेश झाझड़िया भी मौजूद रहे।