अपराधताजा खबरसीकर

नकबजनी का 5 माह से फरार शातिर अपराधी गिरफ्तार

अपराधियों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] कस्बे में अपराधियों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर वृताधिकारी वृत नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा के सुपरविजन में अजीतगढ़ थानाधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़ के नेतृत्व में अशोक कुमार हैड कांस्टेबल , पोखरराम कांस्टेबल , सुरेश चंद्र कांस्टेबल ,शैलेष कुमार कांस्टेबल थाना अजीतगढ़ की गठित टीम द्वारा अजीतगढ़ में नकबजनी में शामिल अपराधी दलीप उर्फ दल्या मीणा पुत्र हरिराम मीणा निवासी जुगलपुरा पुलिस थाना अजीतगढ़ जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया है । चुराया गया माल पूर्व में गिरफ्तार अपराधी रामचंद्र उर्फ धाड़या पुत्र हरिराम मीणा निवासी जुगलपुरा पुलिस थाना अजीतगढ़ जिला सीकर ,कमलेश उर्फ काच्यो पुत्र लीलाराम मीणा निवासी जुगलपुरा पुलिस थाना अजीतगढ़ ज़िला सीकर से बरामद किया जा चुका है । न्यायालय श्रीमाधोपुर जिला सीकर से मुल्जिम दलीप उर्फ दल्या के विरुद्ध 01 योम पीसी रिमांड प्राप्त किया जाकर मुल्जिम से गहनता से पूछताछ जारी है । घटना के बारे में अजीतगढ़ थानाधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 -10-2021 परिवादी रोहिताश वर्मा पुत्र बोदूराम वर्मा निवासी किशोरपुरा पुलिस थाना अजीतगढ़ जिला सीकर ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 24-10-2021 की रात्रि को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे घर का ताला तोड़कर घर के कमरों में बक्से के अंदर रखे जेवरात एक जोड़ी चांदी की पाजेब , एक मंगल सूत्र का पैनल गले का दो चांदी के सिक्के व दूसरे कमरे के बक्से से 10000 रुपये नकद चोरी कर ले गए ।

Related Articles

Back to top button