खंडेला विधानसभा क्षेत्र में बांटे फेस मास्क व सैनेटाइजर
सीकर, [अरविन्द कुमार] जिले के रींगस कस्बे में आज नगरपालिका के अग्निशमन वाहन के द्वारा सड़कों को सैनिटाइज किया गया। अग्निशमन प्रभारी कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते एहतियात के तौर पर सड़कों को सोडियम हाइपोक्लोराइड दवा डालकर सैनिटाइज किया जा रहा है जिसके तहत पुलिस थाना परिसर, भैरुजी मंदिर परिसर, काली माता रोड़, रामानंद रोड आदि जगहों पर सैनिटाइज किया गया। इस अवसर पर अग्निशमन वाहन चालक सुभाष चंद, सुरेश कुमार, अमन, अजय सिंह, कमलेश कुमार आदि ने सैनिटाइज करने में अपनी भागीदारी निभाई। वही जिले के खंडेला विधानसभा क्षेत्र में खटीक समाज सेवा संस्थान द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए आज नगरपालिका स्तर पर फेस मास्क एवं सैनिटाइजर बांटे। इस दौरान मजदूरी करने वाले श्रमिकों को भी फेस मास्क तथा हैंड सैनिटाइजर बांटे गए। ग्रामीणों को समय-समय पर हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और हाथ धोने की अपील की गई। संगठन मंत्री राजेश कुमार खटीक ने बताया कि खटीक समाज के भामाशाह की तरफ से नगरपालिका मुख्यालय, आम चौक, बस स्टैंड उपखंड अधिकारी कार्यालय, अस्पताल एवं दुकानदारों को 750 सैनिटाइजर एवं 2800 फेस मास्क वितरण किये गए।इस अवसर पर खटीक समाज के अध्यक्ष गोरी शंकर चांवला, नाथू चौहान, सीताराम, सावर मल, सुभाष, सचिन समस्त खटीक समाज के लोगो ने अपनी सेवाएं दी।