ताजा खबरसीकर

रींगस नगर पालिका उपचुनाव का परिणाम घोषित

वार्ड 14 से कांग्रेस प्रत्याशी सुमंत पारीक व वार्ड नंबर 6 से निर्दलीय प्रत्याशी रक्षपाल देवंदा जीते

रींगस [अरविन्द कुमार ] रींगस नगरपालिका के उपचुनाव 16 फरवरी को आयोजित किए गए जिनकी मतगणना 19 फरवरी को पालिका सभागार में की गई जिसमें वार्ड 14 से कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय कैलाश पारीक के पुत्र सुमंत पारीक 107 मतों से विजयी हुए सुमन्त पारीक ने 451 मत प्राप्त किए उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी संजय डाकवाला ने 344 मत प्राप्त किए जबकि 28 मत नोटा पर डाले गए।वार्ड 6 से निर्दलीय प्रत्याशी रक्षपाल देवंदा पीटीआई को 280 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी शंकर लाल कालीरावणा को 211 मत मिले जबकि 8 मत नोटा को डाले गए। रक्षपाल देवंदा 69 मतों से विजयी हुए।दोनों जीते हुए प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी एसीएम सरिता सिंह ने नगर पालिका सभागार में कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। मतगणना के दौरान नगरपालिका के बाहर सुबह से ही समर्थकों की भारी भीड़ रही सुमंत पारीक की जीत की खबर आते ही पूर्व पालिका अध्यक्ष कैलाश पारीक अमर रहे व जिंदाबाद के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। कांग्रेस प्रत्याशी सुमन्त पारीक की जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला इस दौरान जगह जगह पर नवनिर्वाचित पार्षद सुमन्त पारीक का माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं पार्षद सुमन्त पारीक भी वार्ड में घर घर जाकर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। सुमन्त पारीक ने कहा कि वह अपने पिता पूर्व पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय कैलाश पारीक के पदचिन्हों पर चलेंगे और वार्ड 14 में विकास की लहर कभी भी रुकने नही देंगे। कांग्रेस के पार्षद सुमन्त पारीक की जीत के बाद पूरे दिन बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एडवोकेट सुभाष मील, पूर्व पालिका अध्यक्ष मक्खन लाल पारीक, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा टैगोर, पार्षद अमित शर्मा, मदन मोहन पारीक, ब्राह्मण महासभा समिति अध्यक्ष गोविंद शर्मा, अशोक कुमावत, नितिन त्रिपाठी, राजीव मोहन पारीक, घासीलाल कुमावत, सुरेश चौहान, पवन सांवलका, राजेंद्र दंबीवाल, मालीराम खरेशिया, उस्मान खान, राजकुमार काबरा, श्यामसुंदर सांवलका आदि ने माला पहनाकर स्वागत कर बधाई दी।

Related Articles

Back to top button