लक्ष्मणगढ़ तहसील मुख्यालय पर
लक्ष्मणगढ़(बाबूलाल सैनी), आज लक्ष्मणगढ़ तहसील मुख्यालय पर आज आरएलपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए डीवाईएसपी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर आरएलपी नेता महिपाल महला ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे ऊपर जिस दिन फायरिंग की गई थी उसी दिन एक हिस्ट्रीशीटर की पत्नी ने फतेहपुर में मेरे खिलाफ झूठी एफ आई आर दर्ज करवाई उसमें एफआर लगाने, इसके साथ ही मेरे ऊपर फायरिंग करने वाले आरोपियों पर जो धाराएं लगाई थी उन के तहत उन को गिरफ्तार करने और फतेहपुर के एसएचओ और वृताधिकारी से यह जांच नहीं करवा कर कहीं बाहर के अधिकारी से इसकी जांच करवाना हमारी प्रमुख मांग है । वही प्राप्त जानकारी के अनुसार आरएलपी के नेता महिपाल महला ने अपने ऊपर फायरिंग होने की घटना को लेकर मामला दर्ज करवाया था । उसके बाद एक हिस्ट्रीशीटर की पत्नी ने भी क्रॉस मामला दर्ज करवाया था । इन सभी मामलों को लेकर आरएलपी के कार्यकर्ताओं मे पिछले दो-तीन दिनों से रोष फैला हुआ है । आज उन्होंने लक्ष्मणगढ़ तहसील के मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर डीवाईएसपी को ज्ञापन सौंपा । वहीं कल शुक्रवार को इन्होंने फतेहपुर मे भी विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा था। और इस संपूर्ण मामले की जांच फतेहपुर से बाहर के डीवाईएसपी से करवाने की मांग की थी । वही आरएलपी नेता महिपाल महला ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें आईजी और एसपी ने आश्वस्त किया है कि इसकी जांच को लक्ष्मणगढ़ डीवाईएसपी को सौंपा जाएगा।