मां शाकम्भरी सेवा समिति सकरायधाम रजि. के सौजन्य से हुआ श्रृंगार
उदयपुरवाटी, कस्बे के निकटवर्ती धार्मिक स्थल सकराय में स्थित माता शाकम्भरी के दरबार को शारदीय नवरात्र में 10 दिनों तक विशेष श्रृंगार मां शाकम्भरी सेवा समिति सकरायधाम रजि. के सौजन्य से करवाया गया। समिति के अध्यक्ष राजेश धानूका ने बताया कि नवरात्र के पावन पर्व पर माता के दरबार का विशेष अलौंकिक फूलो व फलों से श्रृंगार, आकर्षक लाईटिंग, माता के भण्डारा भोग, फलों का भोग प्रतिदिन लगाया। वही अष्टमी पर सिरा पूड़ी का भोग लगाकर कन्याओं की पूजा अर्चना की। सजावट करने वाले कलाकार उमेश सैनी ने बताया कि समिति के द्वारा हर नवरात्र में माता के दरबार का विशेष श्रृंगार करवाया जाता है। नवरात्र में भक्तों की अच्छी भीड़ दर्शन करने उमड़ी।