ताजा खबरशेष प्रदेश

शहीद रामेश्वरलाल जाट को पांच वर्षीय पुत्र ने दी मुखाग्नि

नांवा पंचायत समिति में चुनाव होने के बाद भी हजारों लोगों ने दी शहीद को नम आंखों से अंतिम विदाई

कुचामन देश भक्ति नारों से व शहीद रामेश्वर लाल अमर रहे जैसे नारों से गूंज उठा

कुचामन से शहीद के पैतृक गांव सिंधपुरा तक निकाली शवयात्रा

नागौर [लिखा सिंह सैनी ] जिले के कुचामन  का सपूत रामेश्वर लाल जाट  बधुवार को कश्मीर में हिमस्खलन होने की वजह से शहीद हो गया था। सैनिक रामेश्वर  का मौसम खराब होने से पार्थिव देह शुक्रवार सुबह कुचामन सीटी पहुंचा वहां से शहीद का पार्थिव देह राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव  सिंधपुरा पहुंचा। इस दौरान पार्थिव देह पर जगह जगह पुष्प वर्षा की व देह के आगे पिछे स्कूलों के बच्चे तिरंगा लिए हुए हजारों लोगों का हजूम था । देशभक्ति के नारों के साथ लोगों ने शहीद रामेश्वर लाल अमर रहे जैसे नारे लगाए । नांवा पंचायत समिति में पंचायत चुनाव होने के वावजूद भी नागौर सांसद हनुमान  बेनीवाल नांवा विधायक उप मुख्य सचेतक महेंद्र  चौधरी लाडनू विधायक मुकेश भाकर परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया मकराना विधायक रुपाराम मुरावतिया पूर्व सांसद नागौर सी आर चौधरी  पूर्व विधायक नावा विजय सिंह,  पूर्व विधायक हरीश कुमावत ,सुखाराम डोड़वादिया, विवेक कालेर, हेमन्त घाटवा सहित  हजारों गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधि शवयात्रा में शामिल हुए । सैन्यकर्मियों द्वारा गार्ड  गार्ड ऑफ ऑनार व पुष्प चक्र अर्पित करने के बाद  शहीद को उनके पांच वर्षीय पुत्र ने मुखाग्नि दी। शहीद रामेश्वर के माता पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है अब दो भाई व पत्नी राजूदेव व दो बच्चे  अपने पिछे छोडकर गए है।

Related Articles

Back to top button