झुंझुनूताजा खबर

चिड़ावा एवं सूरजगढ़ क्षेत्र में किया मनरेगा कार्यो का औचक निरीक्षण

जिला कलक्टर ने

जिला कलक्टर रवि जैन ने बुधवार को उपखण्ड चिड़ावा एवं सूरजगढ़ क्षेत्र में बृजलालपुरा, नारी, नूनिया गोठड़ा एवं ईस्माइलपुर आदि गांवों में चल रहे मनरेगा कार्यो का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र में संचालित मुर्गी फार्मो, आंगनबाड़ी केन्द्र व जल संरक्षण कार्यों का अवलोकन किया तथा पंचायत समिति चिड़ावा सभागार में उपखण्ड चिड़ावा एवं सूरजगढ़ के अधिकारियों की बैठक ली। जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान मनरेगा कायाेंर्ं का बोर्ड पर अंकन हुआ नहीं पाया। मनरेगा कार्यो के अन्तर्गत पौधे लगाने के लिए खोदे जा रहे गढ्ढ़े दो फिट से कम खोदे हुए पाए गए। इस पर जिला कलक्टर ने असंतोष व्यक्त करते हुए विकास अधिकारी पंचायत समिति चिड़ावा को मनरेगा कार्यों की मॉनीटरिंग सही ढंग से करने के निर्देश दिए। जैन ने आंगनबाड़ी केन्द्र नारी का निरीक्षण किया, यहां पोषाहार की गुणवत्ता सही नहीं पाई गई एवं 10 बच्चों में से 6 बच्चे ही उपस्थित थे, इस पर जैन ने स्थिति में सुधार के निर्देश दिये। नारी पहाड़ी में दो ट्रैक्टर बिना माईनिंग रवन्ना के चेजा पत्थर ले जाते हुए पाये गये, जिला कलक्टर ने थानाधिकारी चिड़ावा को इनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
-मुर्गी फॉर्म संचालकों को सफाई रखने के दिए निर्देश- जिला कलक्टर ने ग्राम डेडाराम की ढाणी तन नारी में तथा ग्राम कुतुबपुरा में चल रहे मुर्गी फॉर्म का निरीक्षण किया एवं ग्रामवासियों से रूबरू होकर मुर्गी फॉर्म से होने वाली गंदगी एवं मक्खियों के फैलने संबंधी समस्या को सुना। उन्होंने मुर्गी फॉर्म संचालकों को फॉर्म में एवं आस-पास सफाई रखने एवं गंदगी से होने वाली मखियों की रोकथाम के लिए दवा का स्प्रे करने एवं गम टेप लगवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने ग्राम ईस्माइलपुर में डालमियां सेवा संस्थान द्वारा किये गये वर्षा जल संरक्षण की विधियों की जानकारी ली एवं जल संरक्षण के लिए बनाये गये तालाब एवं पानी के टांकों का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पिलानी, सूरजगढ़, बुहाना व खेतड़ी में जहां भी पेयजल की अधिक समस्या है, वहां पर नियमानुसार स्वीकृति प्राप्त कर आवश्यकतानुसार टेंकरों से पेयजल सप्लाई की जाए।
इस दौरान सीईओ जिला परिषद राजपाल सिंह, उपखंड अधिकारी चिड़ावा जगदीश प्रसाद गौड सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button