ताजा खबर

अवैध शराब के साथ आरोपी नवीन कुमार ठोलिया गिरफ्तार

पुलिस थाना सूरजगढ़ की कार्रवाई

झुंझुनू, अवैध शराब के मामले में आज सोमवार को सूरजगढ़ पुलिस थाना टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध शराब जब्त करने की कार्रवाई की। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि उरीका गांव में मेन बस स्टैंड पर नवीन कुमार ठोलिया अवैध रूप से बिना लाइसेंस के शराब की दुकान चला रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक, हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद, हेड कांस्टेबल सीताराम, कॉन्स्टेबल जय सिंह, कांस्टेबल सुनील सिंह, कांस्टेबल धर्मवीर, कॉन्स्टेबल विकास इत्यादि गांव उरीका पहुंचे। जहां चौकी पर तैनात पुलिस जाब्ते से इस बारे में तस्दीक की गई सूचना सही होने पर उरी का गांव के मेन रोड पर एक दुकान जिस पर कोई नाम पता अंकित नहीं था के बाहर नवीन कुमार खोलिया पुत्र सुरेश कुमार निवासी उरीका पुलिस थाना सूरजगढ़ बैठा मिला। जिससे पूछताछ की गई तो बताया कि मैं शराब की ब्रांच चलाता हूं लाइसेंस के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया। जो आबकारी अधिनियम के अंतर्गत जुर्म की श्रेणी में आता है। वहीं दुकान को चेक किया तो कुल 32 बीयर की बोतल, 80 पावे ढोला-मारू देसी शराब के, 42 पव्वे वाइट सावन वोदका बरामद हुई।

Related Articles

Back to top button