झुंझुनूताजा खबर

साधारण सभा की बैठक में छाया बिजली पानी का मुद्दा

साधारण सभा की बैठक में क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाते जनप्रतिनिधि

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को उप प्रधान अनिल ठोलिया की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के शुरूआत में उप प्रधान अनिल ठोलिया ने सभी जनप्रतिनिधियों को नए साल की बधाई देते हुए स्वागत किया। विकास अधिकारी रामनिवास ने पिछली बैठक की समिक्षा की बैठक के दौरान जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में बिजली पानी से संबंधित मुद्दे उठाए वहीं सरकार के द्वारा मनरेगा योजना जीपीडीपी 2019-20 के प्लान पर सरपंचों ने विरोध जताते हुए सरपंच फोरम अध्यक्ष वीरसिंह खरडिय़ा के नेतृत्व में अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। बैठक के दौरान जिला पार्षद सोमवीर लांबा ने बिजली विभाग द्वारा ट्रिपिंग व जाखोद से जीवनसर तक पुरानी व जर्जर लाईन को बदलने का मामला उठाया तो पंस सदस्य पवन मावंडिया ने अडुका ग्राम के गैर मुमकिन जोहड़ में बिजली कनेक्शन करने को लेकर विभाग पर पक्षपात करने का आरोप लगाया वहीं महपालवास सरपंच रणवीर नाडा ने पन्नेसिंहपुरा में साढ़े सात लाख की लागत से बने सौर उर्जा पम्प की गहराई बढ़ाने की बात कही जिला पार्षद सरोज श्योराण ने बेरी डुलानिया क्षेत्र में सडक़ों के किनारे लगे पेड़ों से होने वाले हादसों को रोकने के लिए सफाई करवाने की बात रखी। जिस पर उप प्रधान अनिल ठोलिया ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, राजस्व, कृषि, बाल विकास के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button