

सादुलपुर[कृष्ण फगेड़िया ] स्थानीय थाने में शनिवार को उस समय पुलिस वाले स्तब्ध से रह गए, जब अधजली हालत में एक युवा महिला खुद ऑटो रिक्शा में बैठ कर पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला वार्ड 28 के निवासी शंकर लाल की 28 वर्षीया विवाहिता पुत्री चंद्रकांता है। थैलासर निवासी की पत्नी चंद्रकांता का आरोप है कि उसके भाई ने उसको आग लगा कर मारने का कुप्रयास किया है। पुलिस ने महिला को तत्काल राजकीय रेफरल अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। महिला के पर्चा बयान पर राजगढ़ थाने मुकदमा दर्ज हुआ है। इस घटना में गौरतलब बात यह है कि महिला के घर परिवार से कोई भी सदस्य नहीं आया महिला खुद ही टेम्पो से पहुंची। अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद भी करीब 2 घंटे तक बार-बार फोन करने के बावजूद भी कोई परिजन नहीं पहुंचा। चिकित्सकों के अनुसार महिला 40 प्रतिशत जली हुई है, जिसकी हालत अब खतरे से बाहर है।