झुंझुनूताजा खबरराजनीति

भारु में भाजपाइयों ने राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

मण्डावा विधानसभा क्षेत्र

मण्डावा, मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के गांव भारु में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में पार्टी का झंडा, बैनर व पोस्टर लिए जन आक्रोश रैली निकाली गई। वहीं रैली में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यक्रम पूर्णमल जांगिड़ एवं श्रवण कुमार खिचड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। गांव भारु के नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुऐ भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल है। जब से राज्य में ये सरकार आई है चारों ओर भय भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बेरोजगारी चरम पर है। ढूकिया ने आगे बताया कि ये सरकार छोटे बच्चों, महिला, बेरोजगार युवा, किसान, पिछड़ा वर्ग विरोधी है। राज्य की सरकार केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के साथ भेदभाव कर रही है। इस मौके पर सुशीला सिगड़ा ने राज्य सरकार जनविरोधी नीतियों पर प्रकाश डाला। विधानसभा संयोजक महेन्द्र चन्दवा ने राज्य सरकार की विफलताओं को बताया एवं कहा कि जन आक्रोश यात्रा रथ यात्रा 14 गांवों में गुजरता हुआ गांव कमालसर, दिलोई दक्षीण, दिलोई, बिरमी, सीरियासर खुर्द, शेखसर, जालीमपुरा, भीमसर, मदनसर, भारु, हेतमसर, लुमास का बास, वाहिदपुरा, सीगड़ा एवं सीगड़ा में रात्रि चौपाल का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर संजय चौपदार, संजय जांगिड़, हनुमान प्रसाद नेमीवाल, रामचन्द्र तेतरवाल, विकास ईशरवाल, किशोर भारु, रामनारायण महला, देशराज राहड़, शिवचन्द, इन्द्राज सिंह, राकेश, मुकेश दनेवा, ओमादत्त, नरेन्द्र, रामप्रताप, पूनियां, सहीराम झाझडि़या, नेमीचन्द ईशरवाल, कन्हैयालाल, बृजलाल, हरलाल सिंह, रामदेव सिंह पूनियां, बिरबल पूनियां, कुल्डाराम, सुभाष, दयानन्द, मदन रोहिला, पुरुषोत्तम जांगिड़, परमसुख, जयकरण दनेवा, राधाकृष्ण खिचड़, आमीन खां, सुगन खां, अस्त अली, राजेन्द्र जांगिड, जगदीश प्रसाद, सुलतान सिंह, झाबर मल खिचड़, प्रभू सिंह, बनवारी लाल खिचड़, करनीराम, रामदेव सिंह आदि कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन साथ रहे। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र चन्दवा ने किया।

Related Articles

Back to top button