झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

रामदेव कॉलोनी में सड़क बनाने की मांग

झुंझुनू शहर के वार्ड नंबर 41 में

झुंझुनू, नगर परिषद झुंझुनू के वार्ड नंबर 41 में बगड़ रोड पर मक्खनलाल के कुए के सामने स्थित रामदेव कॉलोनी में सड़क बनवाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस झुंझुनू के उपाध्यक्ष संतोष सैनी के नेतृत्व में आज आयुक्त नगर परिषद झुंझुनूं को ज्ञापन दिया गया। संतोष सैनी ने बताया कि रामदेव कॉलोनी नगर पालिका पुनर्गठन 1993 में ही नगर निकाय क्षेत्र में आती है। 1994 से लेकर अब तक लगातार 25 वर्षों से नगर निकाय प्रशासन एवं वार्ड प्रतिनिधियों ने इस कॉलोनी को नजरअंदाज किया है। यहां रहने वाले लोगों में बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में होने के बावजूद भी 25 वर्षों में आजतक यहाँ सड़क के नाम पर एक कंकड़ -पत्थर भी नहीं डाला गया। जबकि कॉलोनी वासियों के लिए सड़क अतिआवश्यक है। इस दौरान उपस्थित गोपी राम,चिमनलाल , अनूप जोशी, सुरेंद्र सैनी, विजय कुमार, बलवीर सिंह, रतनलाल, राकेश कुमार,शशि ओझा , राकेश शर्मा ,पुनीत शर्मा ,शशि शर्मा ,इंदिरा, वीर बहादुर कुमावत आदि ने बताया कि अब की बार भी रामदेव कॉलोनी की अनदेखी की गई है। विकास के नाम पर यहाँ शून्य कार्य हुआ। जिसका परिणाम आगामी निकाय चुनावो में देखने को मिलेगा। संतोष सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुक्त महोदय ने शीघ्र ही इसका समाधान करने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button