ताजा खबरसीकर

निवर्तमान जिला कलेक्टर डा.यादव को दी गयी भावभीनी विदाई

सीकर, निवर्तमान जिला कलेक्टर डाॅ. अमित यादव को जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों, जिला स्तरीय अधिकारियों,विकास अधिकारियों द्वारा साफा बांधकर, माला पहनाकर, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। लोहिया रिसोर्ट में आयोजित समारोह में समस्त अधिकारियों ने मिलनसार, विनम्र, मृदुभाषी, व्यक्तित्व के धनी एवं कार्य के प्रति समर्पित भाव रखने वाले डाॅ. अमित यादव की उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु होने की कामना की। पुलिस अधीक्षक करन शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर राकेश कुमार, सीजेएम विकास एचरा, एडीजे धर्मराज मीणा, नगर परिषद आयुक्त शशीकान्त शर्मा ने यादव के व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि डाॅ. यादव ने सभी अधिकारियों से टीम भावना एवं मार्गदर्शन से कार्य किया है। उन्होंने सभी में सकारात्मक भूमिका बनाकर आम आदमी को जोड़ने, संवेदनशीलता एवं तत्परता से कार्य कर जन आंकाक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास किया है।

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डाॅ. यादव ने कहा कि टीम भावना से काम करते हुए प्रेम की भावना से कार्य करते रहने से बेहतर परिणाम आते है, वे चिरस्थायी होते है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्य करें तो हर काम आसानी से संभव हो सकते है। मेरी ये टीम भावना हमेशा ही आगे भी कायम रहेगी। आपका सहयोग मिला जिससे सीकर जिले में राजस्व, महंगाई राहत अभियान, प्रशासनिक शहरों एवं गांवों के संग अभियान, कानून व्यवस्था, जनकल्याणकारी योजनाओं आदि में जिला अच्छे पायदान पर पहुंच पाया है।

विदाई समारोह में सभी प्रशासनिक अधिकारियों, जिला स्तरीय अधिकारियों एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों ने डाॅ. अमित यादव को माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर एएसपी सीकर रामचन्द्र मुण्ड, नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा, उपखण्ड अधिकारी सीकर जय कौशिक ,धोद मिथलेश कुमार, लक्ष्मणगढ़ राजेश मीणा, दांतारामगढ़ राकेश कुमार, खण्डेला बृजेश कुमार गुप्ता, नीमकाथाना राजवीर यादव, फतेहपुर दयानंद रूयल,रामगढ़ शेखावाटी विकास प्रजापत, श्रीमाधोपुर दिलीप सिंह राठौड़,सहायक कलेक्टर मुख्यालय सुशील सैनी,मुनेश कुमारी, समस्त विकास अधिकारी, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओपी राहड़, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल, सीएमएचओं डाॅ. निर्मल चैधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button