मंगलवार को पृथ्वी इंटरप्राईजेज बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म लीलू का रेडियो की शूटिंग के दृश्य सालासर एवं आस पास के क्षैत्र में फिल्माये गये। फिल्म के निर्माता पवन खोखर ने बताया की यह मूवी 1980 के दशक की कहानी पर फिल्माई जा रही है जिसमें राजस्थान के एक गांव में जब पहली बार रेडियो गांव में कोई रेडियो लेकर आया तो उसमें बहुत दिलचस्प घटनायें हुई। कहानी में भावुकता है वहीं दूसरी और मनोरंजन से भी भरपूर है। फिल्म में राजस्थान की खूबसुरती,सादगी और रंगो केा दर्शाया गया है। मूवी के डायरेक्टर सुरेन्द्र सिह राठौड ने बताया की मूवी में जो कलाकार किरदार निभा रहे हैं वो रंग मंच के जाने माने आर्टिस्ट है इसमें पिंकी सिह जो की धारावाहीक प्रगती,मुनिधार और दूरकिनारे मिलते है जिसका प्रसारण डीडी वन में होता था। प्रोडक्शन टीम में अमित खोखर,नरेश बबलू,अंकित दहिया,अनिल ,शिवानी,संतोष,अमर कटारिया और सुदेश सहित अनेक कलाकार अपना किरदार निभा रहे है। इस अवसर पर कॉप्रोडयूसर शिव मलिक ने सालासर ग्राम पंचायत ,पुजारी परिवार एवं गा्रम वासियों का सहयोग करने पर आभार प्रकट किया। व्यवस्था में सुरेन्द्र पुजारी ,पवन पुजारी,जितेन्द्र अपना सहयोग दे रहे है।