ताजा खबरसीकर

सामाजिक सरोकार का कोई दायरा निश्चित नही – सिंह

इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी कार्यालय का तृतीय स्थापना दिवस समारोह

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] अजीतगढ कस्बे में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी कार्यालय का तृतीय स्थापना दिवस समारोह राबाउमावि मे सरकारी एडवाइजरी व सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुये नायब तहसीलदार जयपाल सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं उप संरक्षक सदस्य विजय यादव व डा.मंगल यादव की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। समारोह के मुख्य आतिथ्य नायब तहसीलदार जयपाल सिंह ने कहा कि सामाजिक सरोकार निभाने का कोई निश्चित दायरा नही है,सोसायटी टीम के के द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य सराहनीय है। उप संरक्षक सदस्य सूरजमल फौजी ने कहा कि पीडित मानवता की सेवा ही रेडक्रॉस का धर्म है। दीन दुखियों की सहायता करने से सूकून मिलता है। इस अवसर पर कोविड-19 महामारी के दौरान नाको पर सेवाये देने वाले स्काउट गाइड,एनसीसी स्वंय सेवक,सचिव रामवतार शर्मा, सहायक सचिव जमील खांन,टीसी रोहिताश यादव, स्काउटर राकेश कृष्ण शर्मा, समाज सेवी घनश्याम शर्मा, किशन यौगी, थोई थानाप्रभारी संगीता मीणा, महिला कांस्टेबल शीला मीणा, त्रिवेणी चौकी प्रभारी कैलाश मीणा, जेईएन अंकुर कुमार शर्मा, लाईनमैन उपेंद्र शर्मा को साफा बंधवाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक संयोजक शंकर लाल शर्मा, प्रभारी के.के.झरवाल, पवन रोहिल्ला, दुर्गा प्रसाद सोनी, नरेंद्र बावलिया, रामजीलाल मीणा, भगवान सहाय यादव, विजेन्द्र सिंह, केशव सैनी, भवानी शंकर पारीक, डब्बु सिंह मौजूद थे। मंच संचालन शिम्भु दयाल भारद्वाज ने किया। ज्ञात रहे कि 1 जून 2018 को इस कार्यालय की स्थापना सीकर जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने की थी। उसके बाद दिसंबर माह मे जयपुर संभागीय आयुक्त के.सी. वर्मा ने भी कार्यालय का निरीक्षण कर टीम के सदस्यों को समाज सेवा से जुडे रहने का आह्वान किया था।

Related Articles

Back to top button