छात्रा संघ चुनाव विवाद संबंधी जांच के लिए
सीकर, संभागीय आयुक्त के.सी. वर्मा 21 सितम्बर (शनिवार) को सीकर आएंगे। जिला कलेक्टर सी.आर.मीना ने बताया कि 28 अगस्त, 2019 को श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय, सीकर के छात्रा संघ चुनाव में मतगणना के दौरान, उपरान्त उत्पन्न विवाद एवं प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, कार्यवाही के संबंध में और विभिन्न संगठनों के ज्ञापनों के संदर्भ में प्रशासनिक जांच के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया है । जांच कार्यवाही में अधिक पारदर्शिता लाने के लिये एवं तथ्यात्मक जांच करने के लिए जन सुनवाई आवश्यक है । उन्होंने बताया कि संभागीय आयुक्त कल प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय, सीकर में उपस्थित रहकर आवश्यक तथ्य जुटाये जायेगे । तत्समय महाविद्यालय में किसी भी शिक्षक, कर्मचारी अथवा छात्राओं द्वारा कोई भी तथ्य बताने हो एवं दस्तावेज उपलब्ध कराने हो तो वे सम्पर्क कर सकते हैं। इसके बाद संभागीय आयुक्त के.सी.वर्मा अपरान्ह 2.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक जिला कलेक्टर कार्यालय, सीकर में उपस्थित रहेगें। इस बीच कोई भी नागरिक, व्यक्ति आकर इस घटना के संबंध में ज्ञापन, फोटो, ऑडियो, वीडियों एवं दस्तावेज उपलब्ध करवा सकते हैं। प्राप्त दस्तावेज एवं तथ्यों का पूर्ण परीक्षण कर जांच में समावेश किया जावेगा ।