खेलकूदताजा खबरसीकर

राजस्थान आईटी क्रिकेट लीग में सीकर ने अजमेर स्ट्राईकर को 3 विकेट से हराया

भवानी निकेतन क्रिकेट ग्राउण्ड में

सीकर, जयपुर में शुरू हुये राजस्थान आईटी क्रिकेट लीग में सीकर जिले की टीम सीकर सरकार ने अजमेर जिले की टीम अजमेर स्ट्राईकर को भवानी निकेतन क्रिकेट ग्राउण्ड में शानदार प्रदर्शन करते हुये 3 विकेट से 15.2 ओवर में ही करारी शिकस्त दी। सीकर सरकार के प्रदीप कुमार वर्मा ने 5 छक्के और 2 चौके लगाकर मात्र 21 गेंदों में 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। वर्मा में लगातार 3 छक्के लगाकर हैट्रीक भी बनाई और कप्तान एजाज अहमद ने 2 छक्के व 5 चौके के लगाकर 37 रन बनाये। अजमेर स्ट्राईकर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अजमेर की टीम ने 16.4 ओवर मे 10 विकेट खोकर 132 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीकर सरकार ने 15.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 136 रन बनाये। अजमेर के बल्लेबाज सोमपाल ने सर्वाधिक 26 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी मे सीकर सरकार की ओर से सुरेन्द्र, शंकर, सत्येन्द्र, अशोक व प्रदीप पांचो ने 2-2 विकेट लेकर टीम को मजबूती प्रदान की। अजमेर की टीम में नरेश गुर्जर ने 4 ओवर मे 35 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच प्रदीप कुमार वर्मा रह।

आई टी संघ सीकर के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मैच के दौरान टीम का उत्साहवर्धन करने के लिये सत्यनारायण चौहान, संयुक्त निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जिला सीकर एवं मुकेश कुमार गाड़ोदिया, एनालिस्ट कम प्रोग्रामर, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जिला सीकर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button