गांव सांखू मे खुशी का माहौल

लक्ष्मणगढ़(राकेश स्वामी) उपखंड के ग्राम सांखू की बेटी भावना मीणा का रणजी ट्रोफी राजस्थान टीम मे बोलर के रूप मे चयन हुआ है जिससे लक्ष्मणगढ़ और उनके गांव सांखू मे खुशी का माहौल है भावना ने अभी सिनियर महिला चैलेंजर ट्रोफी मे कुल दो मैचो मे सात विकेट लिए पहले मैंच मे दो विकेट और दुसरे मैच मे 17 रन देकर पांच विकेट लिए और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया जिससे उनका रणजी ट्राफी में चयन हुआ। भावना एक गरिब परिवार की बेटी है जिनकी इस प्रतिभा से अपने मम्मी पापा और गाँव का नाम रोशन किया है। इनका जीवन गाँव मे ही बिता और अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से की थी पढ़ाई में भी सदा से ही होशियार हुई और इसके साथ साथ खेल में सदा से ही रुचि थी जिसके कारण आज उनका रणजी टीम में चयन हुआ है भावना ने बताया कि मेरे मम्मी पापा और रिश्तेदार मुझे सदा से ही सहयोग करते रहे मैंने मेरे खेल को निरंतर जारी रखा और आज जो मुझे सफलता मिली है उसके पीछे मेरे मां-बाप मेरे परिवार मेरे गांव के लोग और मेरे कोच को श्रय जाता है। फिलहाल भावना जयपुर की महारानी कॉलेज से बीए फाइनल ईयर की स्टूडेंट है पढ़ाई के साथ साथ इन्होंने अपने खेल को निरंतर रखा और राजस्थान रणजी टीम में सफलता पाई। सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल जाखङ ने बताया कि इनके पापा रामकरण मीणा फिटिंग का काम करते हैं और इनकी मम्मी श्रीमती संतोष देवी ग्रहणी है आज इनकी सफलता पर न केवल उनके गांव सांखू मे खुशी है बल्कि पूरे लक्ष्मणगढ़ और सीकर में जिले की बेटी की सफलता पर गर्व है।