सरकारी योजना के तहत जमा किए रुपए को निकलवाने में हड़बड़ी की जरूरत नहीं
चिराना के शाखा प्रबंधक डॉ सत्यनारायण छिपा ने कहा
चिराना, [मुकेश सैनी ] बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा चिराना के शाखा प्रबंधक डॉ सत्यनारायण छिपा ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा पीएमकेवीवाई महिला खाता खाता धारकों के खातों में कोविड-19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत ₹500 तथा पीएम किसान योजना के तहत ₹2000 एवं गैस गैस सब्सिडी व अन्य सरकारी योजना के तहत जमा किए जाने वाले रुपए या की गई राशि जिसे निकालने के लिए किसी प्रकार की हड़बड़ी की जरूरत नहीं है। यह राशि पूरी तरह सुरक्षित है और नहीं निकालें जाने पर भी खाते में ही रहेगी यह सरकार द्वारा वापस नहीं ली जाएगी। उन्होंने बताया कि महामारी के संक्रमण के प्रसार और रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना के मध्य नजर जिन खाताधारकों के खाते में अंतिम अंक के अनुसार 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक पैसे निकलवाने की सुविधा विशेष तिथिवार दी गई है। उसके बाद भी शाखाओ, एटीएम एवं बैंक मित्रा केंद्रों से राशि के आरण पर रोक नहीं है खाता में जमा की गई राशि पूर्णतया सुरक्षित है। सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए संबंधित शाखा, एटीएम एवं बैंक मित्रों से आवश्यकतानुसार राशि निकाली जा सकती है। बैंकों में व सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य है इस राशि को जरूरत के समय कभी भी आहरित किया जा सकता है।