झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

बाबा मालखेत की 24 कोसी परिक्रमा कल से होगी शुरू

गोगा नवमी से

चिराना (मुकेश सैनी) बाबा माल खेत की 24 कोसी परिक्रमा गोगा नवमी से होगी और लक्की मेला होगा। 30 को शुरू संत महात्माओं के द्वारा ठाकुर जी की पालकी कल 4:15 बजे होगी रवाना। आगे चलेगी ठाकुर जी की पालकी उनका पहला पड़ाव किरोड़ी धाम होगा। गुरुवार को लोहार्गल मेले को देखते हुए जिला कलेक्टर रवि जैन पहुंचे हर विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने जिम्मेदारी निभाना के दिया आदेश और सूर्य कुंड पर महिलाओं को अलग से स्नान करने के लिए कनात लगाने का आदेश दिया। पूरे मेले में भंडारा लगाने वालों को अपना कचरा डस्टबिन में डालने के लिए कहा और प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है इस बार बरसात अच्छी होने के कारण से परिक्रमा के मार्ग पर पहाड़ियों क्षेत्र में हरियाली नजर आती है अधिक श्रद्धालुओं आने की संभावना है। हर साल पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं सूर्य कुंड में स्नान करके 24 कोस की परिक्रमा लगाते हैं सूर्य कुंड में स्नान करते हैं ग्राम पंचायत लोहार्गल मेले को देखते रखरखाव के कार्य जारी है और जहां पर भी श्रद्धालुओं के रास्ते में आने वाली बबूल कंट्री झाड़ियां कटवाने का काम शुरू कर रखा है और चिराना ग्राम पंचायत पहाड़ी छात्र में रास्ते को जेसीबी मशीन चला कर रास्ता को ठीक करवाया गया। बाबा मालखेत की परिक्रमा पूर्ण करके श्रद्धा तेरस को शाम लोहार्गल आना शुरू होंगे। पीछे छूटे साथी परिक्रमा का इंतजार गोळयाला मैं डेरा डाले चौदस को करीब-करीब सूर्य कुंड में स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चना करके अपने घर के लिए लौटेंगे। अमावस्या 30 तारीख को स्नान संपन्न होगा।

Related Articles

Back to top button