झुंझुनू

सोमानी परिवार ने आयोजित किये जन कल्याण कार्यक्रम

बगड़ कस्बे में

-रतनलाल सोमानी मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट जयपुर द्वारा साइकिल वितरण
बगड़, रतनलाल सोमानी मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट एंवम सोमानी अस्पताल, जयपुर द्वारा कस्बे के शहीद प्रशान्त बुन्देला राजकीय उ.मा. विद्यालय, श्री चावो वीरो बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेठ घनश्याम दास आनन्दी लाल रूंगटा सी.सै. स्कूल, पिरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एंव शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, बगड़ में अध्ययनरत कमजोर एंव जरूररतमंद 13 विद्यार्थियों को साईकिल वितरित की गई।

-प्रेमलता सोमानी ने बेडशीट बाॅटी
बगड़, प्रेमलता सोमानी द्वारा कस्बे के जरूरतमंद एंव गरीब व्यक्तियों को 21 बेडशीट बांटी गयी। इस अवसर पर नवल सोमानी, नरेन्द्र सोमानी, निलेश सोमानी एंव विकास खटोड़ उपस्थित रहे।

-भूतपूर्व छात्राओं ने की आर्थिक मदद
पिरामल गर्ल्स स्कूल की भूतपूर्व छात्रायें नम्रता सोमानी एंव नविता सोमानी नें अपनी स्कूल से लगाव रखते हुए, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एंव प्रोत्साहन हेतु गरीब एंव जरूरतमंद पिरामल गर्ल्स स्कूल बगड़ की छात्राओं को आर्थिक मदद के रूप में 20000/- रूपयें प्रदान कियें।

-माहेश्वरी परिवार ने किया मुक्ति धाम में वृक्षारोपण
माहेश्वरी परिवार के सदस्यों द्वारा पेड पौधो की महत्ता समझते एंव ”एक पेड लगाये धरती को हरा-भरा बनाये“ की भावना के साथ डालवाना मुक्ति धाम बगड़ में नवल सोमानी, नरेन्द्र सोमानी, नरेश सोमानी, निलेश सोमानी एंव विकास खटोड. ने वृक्षारोपण किया गया। माहेश्वरी परिवार द्वारा पौधारोपण कर लोगो को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना विषेश योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया।

Related Articles

Back to top button