अपराधझुंझुनूताजा खबर

24 घंटे में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, सामान भी बरामद

खेतड़ी, जसरापुर पंचायत की मुखजी की ढ़ाणी में शुक्रवार देर रात को हुई चोरी के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया। थानाधिकारी किरणसिंह यादव ने बताया कि मुखजी की ढाणी तन जसरापुर निवासी सतवीरसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी थी कि शुक्रवार रात को उसके मकान का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर नगदी व जेवरात चोरी करके ले गया। इस संबंध खेड़ी थाना तलवाना थाना कनीना महेंद्रगढ हॉल लखजी की ढाणी निवासी कमल ऊर्फ पिंटू राजपुत को थाने लाकर पुछताछ की तो उसने चोरी करना कबुल कर लिया। आरोपी की निशान देही पर चोरी का सारा सामान बराबद कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी व उसका मामा सोमपाल चोरी के मामले में खोल थाना हरियाणा के वारंटी है। थानाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर गांव में हरियाणा पुलिस आती है तब यह दोनो फरार हो जाते है, इस संबंध में हरियाणा के खोल थाने में पुछताछ की तो उन्होंने चोरी के आरोप में फरार होना बताया। जिसके आधार पर आरोपी को थाने लाकर पुछताछ की तो उसने चोरी करना कबुल कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि लखजी की ढाणी में उसकी मौसी रहती है। तीन-चार साल से मामा सोमपाल व आरोपी कमल ऊर्फ पिंटू कच्चे मकान में रह रहे है। आरोपी शादी ब्याह में मजदुरी करता है। पुछताछ में आरोपी ने चोरी का सामान घर के पास ही मिट्टी के नीचे दबाया हुआ बताया। आरोपी की निशान देही पर उसके मकान के पास से 19 हजार चार सौ रूपए नगद, करीब डेढ लाख रूपए के जेवरात बरामद कर लिया जिसमें से एक जोड़ी सोने का कान का झाला, एक अुगेठी, चार नॉजपीन, सोने की एक बाली, तीन जौड़ी पाजेब, एक अंगुठी, एक चैन, दो चुटकी जौड़ी व चार सिक्के बरामद कर लिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button