झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

टीकेएन फायर एंड सेफ्टी संस्थान में फिजिकल प्रैक्टिकल की तैयारी शुरू

संस्थान के निदेशक डॉक्टर मनोज सिंह ने बताया

झुंझुनू, गुडा रोड कृष्णा नगर स्थित टीकेएन फायर एंड सेफ्टी प्रशिक्षण संस्थान में फायरमैन भर्ती हेतु फिजिकल एवं प्रैक्टिकल की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। संस्थान के निदेशक डॉक्टर मनोज सिंह ने बताया की संस्थान का मुख्य उद्देश्य यही है की यहां सर्वश्रेष्ठ फायरमैन तैयार किए जाएं जिससे कि फायरमैन भर्ती के माध्यम से राजस्थान सरकार को श्रेष्ठ फायरमैन व सहायक अग्निशमन अधिकारी मिल सके और इस क्षेत्र में गुणात्मक कार्यों को प्रगति मिल सके। संस्थान में इस समय फिजिकल तैयारी में 400 मीटर दौड़, 12 फीट लंबी कूद, 20 फीट ऊंचाई पर रस्सी पर चढ़ना, 35 फीट लेडर पर चढ़ना। इसी प्रकार प्रैक्टिकल में होज ड्रिल फायर टेंडर के साथ, फायरमैन लिफ्ट दौड़, पी पी ई किट, बी ए सेट अभ्यास, खोज एवं बचाव अभ्यास ,प्राथमिक उपचार के विभिन्न तरीकों का अभ्यास आदि संपूर्ण संसाधनों के साथ सिखाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button