झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

वैज्ञानिक प्रगति से उन्नत बन सकता है जीवन – सुनिता ढूकिया

झुंझुनू, नोरंगराम दयानन्द ढूकिया टी.टी. काॅलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया इस अवसर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर डाॅ. सुनिता ढूकिया ने बताया कि 1986 से प्रतिवर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाय जाता है इसी दिन प्रोफेसर सी.वी.रमन ने रमन प्रभाव की खोज की थी। इस कार्य के लिए उन्हे नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं अनुसंधान की अन्य शाखाओं औषधि विज्ञान, जीव विज्ञान भौतिक विज्ञान, खगोल व दूरसंचार के क्षेत्र में बहुत महत्व है इसका मूल उद्वेष्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करना है। इस अवसर पर काॅलेज में हाउस प्रभारियों के सहयोग से छात्र/छात्राओं द्वारा पवन चक्की, मोटर पम्प, सटैलाईट,पाचन तंत्र, सौर मण्डल, रदर फोर्ड व हद्वय क्रिया जैसे वैज्ञानिक तथ्यों तथा धटनाओं पर आधारित चार्ट व माॅडल प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें माॅडल प्रतियोगिता में अब्दुल कलाम हाउस प्रथम स्थान व चार्ट प्रतियोगिता में अरस्तु हाउस प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर प्राचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस देष में विज्ञान की निरतंर उन्नति का आहान करता है इसका मुख्य उद्वेष्य लोगों के मन से विज्ञान के प्रति उत्पन्न भृान्तियों को दूर करना है। इस अवसर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button