स्काउट गाइड अन्नपूर्णा रसोई से प्रतिदिन 250 सदस्यों का बना रहा भोजन
सीकर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड एवं नेशनल ग्रीन कोर जिला सीकर के तत्वावधान में 22 मार्च से लगातार जिले भर के स्काउट गाइड, रोवर रेजर स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टिन रेन्जर लीडर अपने परिवार के साथ मिलकर अपने हाथों से कपडे मास्क तैयार कर पूरे जिले में 17 हजार से अधिक मास्क वितरण किये। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की सेवाएं जारी है। मास्क बनाने में सबसे अधिक सहयोग अर्जुन लाल शर्मा, उर्वसी वर्मा, हरिशकर शर्मा, मोतीराम माहिचा, श्रीराम प्रजापत, नन्दिरा परवीन, गुरूदयाल सिंह नरूका दुर्गश नन्दनी,चन्दा कुमावत, घासीराम वर्मा, विजेन्द्र टेलर, इरशाद, परमेश्वरी, पूनम, पूजा, संगीता लाटा, रेखा लाटा, हंसराज लाटा, महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे है। स्काउट गाइड अन्नपूर्णा रसोई से बसन्त कुमार लाटा सी ओ स्काउट, ऋतु शर्मा सी ओ गाइड अशोक कुमार कुमावत, पवन कुमार सैनी, कृष्ण कॉकडवाल, सुनिल पालीवाल,सीताराम गढवाल एवं सत्यनारायण सहित स्काउट पंकज, सोहेल, पंकज वर्मा लगभग 250 लोगों के लिए भोजन तैयार कर वितरण किया। पाटन क्षेत्र में राजस्थान हरियाणा बोर्डर पर रामनिवास यादव स्काउट मास्टर के नेतृत्व में चिकित्सा दल, पुलिस सदस्यो के साथ पक्षीयों के लिए परिण्डे लगाये। नीमकाथाना क्षेत्र में स्काउट के पाचवे नियम स्काउट पशु पक्षी का मित्र एवं प्रकृति प्रेमी होता है का पालन कर स्काउट मास्टर शंकर लाल वर्मा, अजय भारद्वाज अजीत किरोडीवाल, सुभाष के नेतृत्व में स्वंय के आर्थिक सहयोग से ही निर्जन स्थान गुघाडी धाम एवं कुण्डा धा महावा के वन्य जीवो को चने, गुड, बिस्किट टमाटर , एवं सब्जीयां खिलाकर मुक बधीर वन्य जीवों की सम्भाल ली। खण्डेला क्षेत्र मेें रतन लाल मीणा स्काउट मास्टर रा प्रवेशिका संस्कृत वि कांवट ने आइसोलेशन सेन्टर कांवट में अपनी सेवाएं प्रदान की एवं पक्षियों के लिए परिण्डे लगाये एवं पेड पौधो में पानी दिया। पलसाना में सचिव पवन कुमार शर्मा, रोवर गुलाब कुमावत एवं अन्य स्काउट टीम ने पुलिस के साथ मिलकर लोगो को कोविड 19 के बारे में जागृत किया एवं भारतीय स्टेट बैक में खाताधारकाें की मदद की फार्म भरवाएं, लाइन लगवाई। सीकर जिले के स्काउट गाइड रोवर रेन्जर स्काउट मास्टर गाइड कैप्टिन रोवर लीडर रेन्जर लीडर एवं सचिव सहायक सचिव कमिश्नर्स जिले भर में मास्क बनाना, मास्क वितरण, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, घर, विद्यालयो में सेनटाईजर का छिडकाव में मदद, पशु पक्षीयों की सेवा ,परिण्डे लगाना, वन्य जीवों की सेवा, राशन वितरण में सहयोग, राशन पैकेट तैयार करना, भोजन बनाकर भोजन वितरण, साबुन एवं सेनेटाईजर तथा हैण्ड वास लोगो को पहुचाना, सावधानियो की जन जागृति का कार्र्र्य, प्रधानमन्त्री एवं मुख्य मन्त्री सहायता कोष में राशि भेजना एवं लोगो को प्रेरित करना, आरोग्य सेतु ऎप में अधिक से अधिक लोगो का पंजीकरण करवाना, पुलिस की सहायता, आइसोलेशन सेन्टर पर सेवाएं प्रदान करने का कार्य, पशुओ के लिए पात्रों की सफाई कर भरना, श्रमदान कर क्षेत्र को स्वच्छ बनाना, बैको के सामने कतार लगवाकर सहयोग प्रदान करने का कार्य कर रहे है। इसके साथ ही आज सीकर जिले में विभिन्न स्थानाें पर परिण्डे लगाये एवं राशन की दुकानो पर सेवाएं प्रदान की, पशु की खेलिया भरी एवं वन्य जीवो के लिए भोजन व्यवस्था की गई ।