राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में
झुंझुनू, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में गलवान घाटी में शहीद हुए देश के वीर जवानों को स्काउट संगठन द्वारा सेल्यूट कर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि चीन के साथ गलवान घाटी में हुई झड़प में भारत मां के वीर सपूतों ने मातृभूमि की रक्षार्थ अपने प्राणों की आहुति दे दी थी उन्हीं वीर सपूतों को सीओ स्काउट महेश कालावत के नेतृत्व में स्काउट गाइड संगठन के पदाधिकारियों, रोवर्स, स्काउट्स एवं यूनिट रीडर्स ने सेल्यूट कर 2 मिनिट मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि देकर देश की आन बान और शान के लिए कृत संकल्प रहने की प्रतिज्ञा ली। इस दौरान उपस्थित रोवर्स ने चीनी उत्पादों के बहिष्कार की वकालत करते हुए कहा कि चीनी वस्तुओं का बहिष्कार किया जाना बहुत जरूरी है। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीओ स्काउट महेश कालावत ने कहा कि देश को जब जब संकट का सामना करना पड़ा है स्काउट संगठन हमेशा देश सेवा के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहा है। स्काउट गाइड देश में मिनी आर्मी जैसा रोल अदा करते हुए आपातकाल के दौरान अंदरूनी व्यवस्थाओं को बखूबी संभालते हैं। श्रद्धांजलि सभा से पूर्व कोरोना कॉविड जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया जाकर उपस्थित रोवर्स, यूनिट लीडर्स एवं शिक्षकों से आग्रह किया गया कि आमजन को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, नियमित रूप से सैनिटाइजर एवं हाथ दोनों के लिए साबुन का उपयोग किया जाना बहुत जरूरी है इस हेतु आमजन को प्रेरित किया जावे। इस अवसर पर स्काउट प्रभारी ताराचंद यादव, मोजास के स्काउट प्रभारी जयचंद भढ़िया, इंजीनियर विजय गर्वा, झुंझुनू स्काउट सचिव बंसीलाल, सीनियर रोवर मेट दिनेश कुमार, रोवर विकास कुमावत, मोहम्मद असलम सहित अनेक रोवर्स उपस्थित थे