चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया

ढुकिया हॉस्पिटल में

शहर में स्थित ढुकिया हॉस्पिटल में आज रविवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर मोनिका ने कहा कि देश के सभी लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से ठीक रहना ही मानव स्वास्थ्य की परिभाषा है। साथ ही उन्होंने बताया कि अच्छा स्वास्थ्य ही असली धन है और यह एक अच्छे दिमाग का घर भी होता है, अगर आप स्वास्थ्य हैं तो निश्चित ही आपका मन भी प्रफुल्लित होगा। विश्व में लाखों करोड़ों लोग अलग-अलग बीमारियों से जूझ रहे हैं जिसमें से कुछ लोग टीबी, एनीमिया, ऐड्स, कैंसर, पोलियो व दिल की बीमारियों से ग्रसित है। वही आज की व्यस्त जिंदगी में मनुष्य अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पा रहा इसलिए जागरूकता के इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वर्तमान समय में मानसिक रोगियों की बढ़ती संख्या भी चिंता का कारण बनी हुई है। इस अवसर पर डॉ अमित उदयपुरिया, डॉ अमित चाहर, डॉ संगीता उदयपुरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा कार्यक्रम के अंत में विकास ढुकिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button