ताजा खबरनीमकाथाना

विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों के सम्बंध में सेक्टर ऑफिसर्स ने ली बैठक

सेक्टर ऑफिसर्स ने किया क्षेत्र भ्रमण

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] भारत निर्वाचन आयोग के आदेश की अनुपालना में जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर एवं जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नीमकाथाना के निर्देशानुसार आगामी 25 नवंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा आम चुनाव की पूर्व तैयारी की समीक्षा हेतु सेक्टर ऑफिसर्स एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। रिटर्निंग अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि सेक्टर ऑफिसर्स को उनके आवंटित सेक्टर क्षेत्र में वल्नरेबिलिटी मैपिंग, चुनाव प्रबंधन, आदर्श आचार संहिता की पालना, सेक्टर मैनेजमेंट प्लान, कम्युनिकेशन प्लान की क्रियान्विति, चुनाव प्रचार में निषिद्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने और उनकी रिपोर्टिंग करने आदि के संबंध में बैठक में निर्देशित किया गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं उनके साथ नियुक्त पुलिस अधिकारियों को सेक्टर क्षेत्र में भ्रमण कर मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाओं, क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था संबंधी प्रबंधन, मतदाताओं में सुरक्षा एवं संरक्षा की भावना प्रबल करने के साथ-साथ सेक्टर क्षेत्र के समस्त संवादों का पुलिस प्रशासन के मध्य सामंजस्य व समन्वय स्थापित करते हुए समयबद्ध सूचनाओं के संप्रेषण हेतु निर्देशित किया गया । श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 25 सेक्टर ऑफिसर्स नियुक्त किए गए हैं। मीटिंग में विकास अधिकारी अजय सिंह नाथावत, तहसीलदार लोकेंद्र सिंह मीणा, सीबीई ओविनोद कुमार शर्मा , प्रोग्रामर सुभाष चंद्र , सामाजिक सुरक्षा अधिकारी शिव कुमार अग्रवाल समेत निर्वाचन शाखा के कार्मिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button