ताजा खबरसीकर

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि तुरंत स्वीकृत


सीकर, गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत सिहोड़ी में दिलीप सिंह राठौड़ उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में हुआ जिसमें विकास अधिकारी हरि सिंह चारण, तहसीलदार जयपाल सिंह, नायब तहसीलदार नेहा वर्मा एवं सरपंच सुंदर सिंह भावरिया उपस्थित रहे। शिविर में इसी ग्राम पंचायत में रहने वाले मालीराम, सत्यनारायण, विनोद कुमार वर्मा ने अपनी पुत्रियों की शादी करने के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत राशि उपलब्ध करवाने के लिए शिविर प्रभारी राठौर साहब को अपनी पीड़ा से अवगत करवाया और कहा कि हमारे परिवारों की दयनीय स्थिति है गरीबी में जीवन यापन कर रहे हैं। अगर आप हमें सहायता राशि दिलवा दें तो इन बेटियों के हाथ पीले कर देंगे और आपकी अतिकृपा होगी। राठौड़ ने इन परिवारों की पीड़ा सुनकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम को आदेशित किया। इस विभाग ने तुरंत तीन परिवारों की पांच बेटियों को मुख्यमंत्राी कन्यादान योजना के अंतर्गत 155000 रूपये की राशि स्वीकृत करवा दी। मालीराम की दो बेटियों की शादी के लिए 82000 रूपये, विनोद कुमार वर्मा को दो बेटियों के लिए 42000 रूपये एवं सत्यनारायण को एक बच्ची की शादी के लिए 31000 रूपये की राशि स्वीकृत कर दी गई। राशि मिलते ही तीनों परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई और तीनों परिवारों के सदस्यों ने शिविर प्रभारी दिलीप सिंह का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया तथा सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया। राज्य सरकार की इस योजना की सराहना की और कहा आज हमारा काम हुआ हम बहुत प्रसन्न है और खुशी-खुशी घर लौट गए।

Related Articles

Back to top button