चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

सेहतमन्द जीवन के लिये दौड़ा झुंझुनूं

आज बुधवार को शहर में एक मेराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें शहर के एक हजार से अधिक लोगो ने अच्छी सेहत के लिये दौड़ लगाई। जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने शहीद कर्नल जेपी जानु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर से मैराथन को हरीझंडी दिखा कर रवाना किया जो बंधे के बालाजी पर जाकर सम्पन हुई। इस मैराथन में स्टूडेंट्स, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावा आमजन ने भाग लिया। यह रन फ़ॉर हैल्थ नामक आयोजन जिला मुख्यालय स्थित आर आर हॉस्पिटल की ओर से अपनी पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित की गई थी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर के अतिरिक्त सभापति सुदेश अहलावत, जिला पुलिस अधीक्षक आर पी गोयल, जेपी जानू स्कूल के प्रिंसिपल मणिराम मण्डीवाल, महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक विप्लव न्योला, आर आर हॉस्पिटल के निदेशक राजेश रेवाड़, प्यारेलाल रेवाड़ सहित पुलिस प्रशासन सही आम लोग शामिल हुए।
-ये बने रन फ़ॉर हेल्थ के विजेता
इस मैराथन दौड़ में पांच ग्रुप बनाये गये थे बंधे के बालाजी पर समापन हुई इस मैराथन में जिसमें 15 से 30 के आयु के पुरूष वर्ग में प्रदीप, सन्दीप और लोकेश ने, 15 से 30 आयु के महिला ग्रुप में अंजू, रिया और अलका ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल किया। इसीप्रकार 45 से ऊपर के ग्रुप में रतिराम, जगपाल और कुलदीप ने, डॉक्टर्स ग्रुप में अरुण बाटड़, कमल चंद सैनी और कपूर थालोर को क्रमशः प्रथम दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। बच्चों के ग्रुप में हर्षित ढाका और मेहुल सैनी तथा महिला वर्ग में अंजू,रीमा और सुमन ने प्रथम दूसरा और तीसरा स्थान बनाया। सभी विजेताओं को अस्पताल के निदेशक राजेश रेवाड़, प्यारेलाल रेवाड़, टीआई रिया ने नकद पुरस्कार भेंट किये गये।
-निःशुल्क कैम्प में 565 ने लिया स्वास्थ्य लाभ
आर आर अस्पताल की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित फ्री मेडिकल में 556 लोगो ने परामर्श और जांच करवाकर कैम्प का लाभ उठाया। कैम्प में डॉ कमलचंद सैनी, डॉ संगीता तेतरवाल, डॉ मोनिका गुलिया, डॉ सुनील पुनिया, डॉ नगेन्द्र सिंह, डॉ सुनील सैनी, डॉ सुनील गर्सा, डॉ राजबीर गर्सा, डॉ सन्दीप नुनिया ने अपनी सेवाएं दी। अस्पताल के निदेशक राजेश रेवाड़ ने बताया कि आज कैम्प जांच के दौरान यदि किसी मरीज को ऑपरेशन की जरूरत हुई तो उसे 25 फीसदी की रियासत दी जाएगी।
-ब्लड डोनेशन कैम्प में 55 यूनिट ब्लड एकत्रित
आर आर हॉस्पिटल की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रमों में बंधे के बालाजी में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में 55 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। निदेशक राजेश रेवाड़ ने सभी खून दान दाताओ का आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button