चुरूताजा खबर

चूरू वासियों ने जताया संकल्प, बना रहेगा आपसी सद्भाव और भाईचारा

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में जिलेभर से आए प्रतिनिधियों ने शांति एवं सद्भाव बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की और आपसी भाईचारे का संकल्प लिया। जिले के अनेक स्थानों से आए विभिन्न धर्मावलंबियों ने कहा कि चूरू का सांप्रदायिक सौहाद्र्र एक मिसाल है और हम सभी इस बात के लिए संकल्पबद्ध हैं कि यह मिसाल बनी रहेगी। इस मौके पर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम समाज व देश को बांटने वाली किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे। भाईचारा किसी भी कीमत पर खराब नहीं होना चाहिए। सभी लोग सब्र से काम लें और किसी भी प्रकार की अवांछित बात या टिप्पणी सामने आने पर तत्काल प्रशासन को अवगत करवाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि हमें अपने बच्चों की गतिविधियों, खासकर सोशल मीडिया पर दिए उनके द्वारा दिए जा रहे समय पर भी नजर रखनी चाहिए कि कहीं उनमें किसी प्रकार की घृणात्मक भावना तो नहीं पनप रही। उन्होंने कहा कि समिति सदस्य एवं प्रभावशाली लोग समाज में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए लोगों को इस बात के लिए समझाएं कि आपसी भाईचारे का कोई विकल्प नहीं है।

जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने कहा कि सोशल मीडिया पर अवांछित टिप्पणियों के लिए जिले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आपसी सद्भाव को बिगाड़ने वालों के लिए पुलिस की जीरो टोलरेंस की नीति है। उन्होंने कहा कि फिलहाल निरोधात्मक कार्यवाही की गई है लेकिन अब यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करता है तो मुकदमे भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार भ्रामक अथवा गलत मैसेज सामने आने पर पुलिस एवं प्रशासन को अवगत कराएं। उन्होंने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साईबर क्लीन अभियान की भी जानकारी दी।

बैठक में आए प्रतिनिधियों ने जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विभिन्न सुझाव दिए। मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली ने कहा कि सोशल मीडिया पर होने वाली गलत टिप्पणियों पर अंकुश लगना चाहिए। उन्होंने कहा असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। समाज की शांति, व्यवस्था को बनाए रखना शासन-प्रशासन के साथ-साथ हम सबकी भी जिम्म्मेदारी है। तारानगर के जासम खोखर ने कहा कि यदि हम सब मन में ठान लें तो आपसी भाईचारे को कोई आंच नहीं आ सकती है। तारानगर के हरिसिंह बेनीवाल ने कहा कि हम सभी को यह प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि किसी भी व्यक्तिगत इश्यू को हम धर्म व राजनीति से न जोड़ें। घांघू के महावीर नेहरा ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए हमें किसी भी धर्म, जाति या महापुरुष के खिलाफ गलत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। रेखाराम गोदारा ने कहा कि खुरापाती तत्व हर जगह हो सकते हैं, लेकिन हमें अपनी सक्रियता से उन्हें निष्कि्रय करना चाहिए। सुजानगढ़ से आए नरेंद्र भाटी ने कहा कि हमें छोटी-छोटी घटनाओं को हल्के में नहीं लेना चाहिए। हर गतिविधि पर पुलिस व प्रशासन की पैनी नजर रहे और असामाजिक तत्वों पर क्विक एक्शन हो। हमें धर्म व राजनीति से ऊपर उठकर देश हित में काम करना चाहिए। डॉ रविकांत शर्मा ने कहा कि वर्चुअल ग्रुप्स का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए तथा इन ग्रुप्स में आवश्यक रूप से पुलिस-के प्रतिनिधि भी जुड़ें तो बेहतर नजर रखी जा सकती है। भालेरी के जावेद मोहम्मद ने कहा कि शासन-प्रशासन अपना काम कर रहे हैं, लेकिन हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी शांति एवं भाईचारे के लिए अधिक है। अब्दुल सत्तार ने कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखना हम सभी का उद्देश्य है। सदस्यों ने थाना स्तर पर गठित समितियों की नियमित बैठक की जरूरत जाहिर की।

इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, एडिशनल एसपी राजेंद्र मीणा, डीवाईएसपी राजेंद्र बुरड़क, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, रतननगर के गफ्फार हुसैन, छापर के अमजद खान, कासम निर्वाण, अली शेर, चंद्रप्रकाश खत्री, असलम भाटी भालेरी, एडवोकेट नरेंद्र शर्मा भालेरी, हरिप्रसाद इंदौरिया, वीर बहादुर सिंह राठौड़, मुंशी खां तेली, सत्तार खां, मोहम्मद शरीफ, नरेश कुमार सिरसला, इमरान खान शोभासर, रामचंद्र ढाका सालासर, श्याम सुंदर स्वर्णकार सहित सहित सदस्यगण, पुलिस-प्रशासन एवं सीआईडी से जुड़े अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button