ताजा खबरसीकरहादसा

सीकर में 11 केवी का तार टूट कर गिरने से पांच पशुओं की मौत, विद्युत विभाग हुआ संवेदनाहीन

 जिला मुख्यालय पर रीको औद्योगिक क्षेत्र में लक्ष्मणराम सैनी के खेत में बने घर पर देर रात 11 केवी का तार टूट कर ट्रांसफार्मर पर गिर गया। तार टूटने के कारण घरों में करंट दौड़ गया। सूचना देने के बावजूद निगम के अधिकारियों ने सप्लाई नहीं काटी। लाइन काटने की बात पर जीएसएस पर मौजूद जिम्मेदारों ने कहा कि करंट की शिकायत दर्ज कराओ हमारा काम लाइन काटना नहीं है अजमेर से मैसेज आएगा इसके बाद ही लाइन काटी जाएगी। करंट फैलते ही घर के अहाते में बंधे पांच पशु करंट की चपेट में आ गए और तड़पकर कर दम तोड़ दिया। वहीं घर के लोगों को पड़ौसी के घर भागकर जान बचानी पड़ी। हालांकि अगले दिन निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लाइन को ठीक करवाया। रीको एरिया के बनवारी खीचड़ ने बताया कि क्षेत्र में कई साल पहले खम्बे पर लगाए गए बिजली के तार पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। खम्बे पर लगे इंसुलेटर भी घिसकर खराब हो चुके हैं। बारिश के दिनों में नमी बढऩे के कारण स्पार्र्किंग होने से तार टूटा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button