झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

बाल विवाह रोकथाम के लिये स्काउट गाइड ने निकाली रैली, संगोष्ठी आयोजित

 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुखयालय झुंझुनूं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय बाल विवाह निषेध कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को स्थानीय प्रिंस इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल झुंझुनूं एवं ज्योति विद्या पीठ सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, बगड़ में रैली व संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि आज जिलेभर में बाल विवाह रोकथाम हेतु स्काउट गाइड के माध्यम से रैली, भाषण प्रतियोगिता व संगोष्ठी जैसे आयोजन किये गये जिसमें बाल विवाह रोकथाम हेतु जन सामान्य को जागरूक किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव मधु हिसारियां अक्षय तृतीय पर किये जाने वाले अबूझ सांवो व शादी के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि बाल विवाह अभिशाप है। बाल विवाह करने पर या बाल विवाह में शामिल होने पर दो वर्ष की सजा व एक लाख रूपये का जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि विवाह के लिये लड़कीयों की उम्र 18 वर्ष व लड़कों की उम्र 21 वर्ष होना जरूरी है। साथ ही विभिन्न प्रकार के कानूनों की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक पवन कुमार पूनियां ने बाल विवाह को सामाजिक अभिशाप बताया एवं कहा कि बाल विवाह से आर्थिक, शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास अवरूद्ध हो जाता है एंव समाज में दहेज प्रताड़ना, तलाक आदि विसंगतियां उत्पन्न होती है। पूनियां ने बाल विवाह प्रतिषेेद अधिनियम पर भी प्रकाश डाला। डिफेन्स स्कूल ग्रुप के अध्यक्ष गुलझारीलाल कालेर ने भी बाल विवाह के दुष्प्रभावों की जानकारी दी।
बाल विवाह नही करने की दिलाई शपथ:- सीओ स्काउट कालावत ने बताया कि इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव मधु हिसारियां ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं और जन समुदाय को बाल विवाह नही करने की एवं बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई।
बोली नन्ही जुबान, नही होने देंगे बाल विवाह:- सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि ज्योति विद्या पीठ सीनियर सैकेण्डरी स्कूल बगड़ में रैली बाल विवाह रोकथाम हेतु रैली का आयोजन किया गया जिसको संस्था प्रबंधक चिंरजीलाल सैनी, प्रधानाचार्य किरण सैनी, डाॅ.बृजमोहन स्वामी व स्काउट मास्टर बंशीलाल ने हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में उपस्थित नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं व स्काउट गाइड ने तख्तियों व नारो के माध्यम से बाल विवाह निषेध का संदेश दिया।
इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी पवन पूनियां, डिफेन्स ग्रुप के अध्यक्ष जीएल कालेर, एकेडिम निदेशक के.सत्येन्द्र, प्रधानाचार्य महेन्द्र सैनी, विद्यालय सचिव निर्मल कालेर, स्काउटर विकास गुर्जर, रोवर रविकांत मीणा, राहुल कुमार, सुरेश कुमार सहित सैकड़ो छात्र-छात्राए, अभिभावक व अध्यापक-अध्यापिकाओं की उपस्थिति रही। संचालन सीओ स्काउट महेश कालावत ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button