ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

श्री कृष्ण भगवान की बाल लीलाओं ने श्रोताओ का मन मोहा

बुधगिरी जी की मढ़ी पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा में

फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] फतेहपुर शेखावाटी की सिद्धस्थली श्री बुधगिरी जी की मढ़ी पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा महोत्सव के पांचवे दिन आज श्रद्धालुओ से खचाखच भरे पंडाल में आज व्यासपीठ से पूज्य दिनेशगिरी जी महाराज ने बहुत ही मार्मिक एवं कणकणा मय भागवत कथा का वाचन किया । आज महाराज ने श्री कृष्ण भगवान की बाल लीलाओं का पूतना वध एवं कालिया मर्दन का बड़ा ही मनमोहक तथा सुंदर वर्णन सुनाया । श्री नन्दबाबा ने उत्सव मनाया जिसमे 2 लाख गायो का दान किया । उनके घर घी,माखन मिश्री के भंडार भरे रहते थे । श्री कृष्ण भगवान सखाओ के संग गाये चराने एवं राधा संग रास का भी मधुर वर्णन किया । गोवेर्धन पूजा प्रसंग सुनाते हुए अंचल की एक गोचर भूमि को गोद लेकर उसके संरक्षण एवं गोचारण की जिम्मेदारी ली है । तत्पश्चात कथा कर अंत में श्री कृष्ण भगवान गोकुल से मथुरा प्रस्थान करते है तब महाराज श्री के मार्मिक वर्णन के कारण महाराज सहित पुरा पंडाल भावुक हो गया तथा महाराज श्री के आंखों से अश्रुधारा बहने लगे गयीं। मथुरा में कंश के दो पहलवानो को युद्ध मे हराकर कंश वध की कथा सुनाई । इस अवसर पर पूज्य राघवाचार्य जी रैवासा पीठाधीश्वर का भी आगमन हुआ । उन्होंने अपने उद्धबोधन में महाराज श्री द्वारा आयोजित इस कथा से सभी को प्रेरणा लेने एवं गौसेवा पर जोर दिया।कथा में चुवास आश्रम के निश्चल नाथ जी महाराज ,सुरेश दास जी महाराज,देवनारायण पीठाधीश्वर,माली राम की शास्त्री,दयालगिरी जी महाराज शेखसर का सानिध्य भी रहा । कथा के समापन से पूर्व अशोक पारीक डूंडलोद, महावीर प्रसाद शर्मा मुम्बई,रोहित जोशी,भवानी शंकर भोजक,लीलाधर जांगिड़, पन्नालाल सारड़ा , नटवर जोशी,कांतिप्रसाद पंसारी,पशुपति कुमार शर्मा प्रधान संपादक आसपास , सुल्तान सिंह काछवा,कुलदीप पीपलवा,रमेश भिंडा, रामावतार रूंथला,डा रविन्द्र धाबाई सीकर,बजरंगलाल शर्मा,गणेश शर्मा खुड़ी, आदित्य डोकवाल,मोहन लाल सिंगोदिया,श्री राम पुनिया, प्रकाश दायमा, महावीर प्रसाद सुरोलिया,एडवोकेट जय विजय कौशिक,विकास भास्कर,,प्रमोद सैनी,सत्यनारायण सैनी लक्ष्मणगढ़,सुनील डोकवाल आदि गणमान्य श्रद्धालुओ का व्यासपीठ से सम्मान किया गया । कथा के दौरान पूर्व विधायक नन्दकिशोर महरिया भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button