झुंझुनूताजा खबर

सहकारी भूमि विकास बैंकों में अवधिपार ऋणों के चुकारे के लिए एकमुश्त समझौता योजना

झुंझुनू, राजस्थान सरकार ने किसानों के हित में की गई घोषणा के क्रम में सहकारी भूमि विकास बैंकों के स्तर पर अवधिपार ऋणों की वसूली के लिए लागू एकमुश्त समझौता योजना 2022-23 दिनांक 31 मार्च 2023 तक जारी रहेगी। बैंक के सचिव कैलाश चन्द्र सैनी ने बताया कि इस योजना के तहत सहकारी भूमि विकास बैंको के सभी प्रकार के कृषि , अकृषि ऋण, जो 1 जुलाई 2022 को अवधिपार की श्रेणी में वर्गीकृत है, योजनान्तर्गत लाभ व छूट के पात्र होगें। पात्र खातों में जो राशि अवधिपार रही है उसमें से अवधिपार ब्याज, दण्डनीय ब्याज वसूली व्यय व अन्य व्यय पर 50 प्रतिशत की राहत प्रदान की जावेगी । मृत्यु के मामले में ऋणी के अवधिपार खाते में बकाया मूलधन के अतिरिक्त समस्त राशि यथा अवधिपार ब्याज, चालू ब्याज, दण्डनीय ब्याज एवं वसूली व्यय की राहत प्रदान की जावेगी । सहकारी भूमि विकास बैंक झुंझुनूं के पात्र अवधिपार ऋणि 31 मार्च 2023 तक छूट के बाद बकाया राशि जमा करवाकर योजना का अधिकाधिक लाभ उठावें ।

Related Articles

Back to top button