पलसाना में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
पलसाना [राकेश कुमावत ] कस्बे में आज सोमवार को शहीद रामदेव कटारिया के 34 वे शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित भावपूर्ण श्रद्धांजलि व शहीद परिवारों का सम्मान का कार्यक्रम का आयोजन शहीद के घर अंबेडकर कॉलोनी गोवटी रोड पर रखा गया। सबसे पहले शहीद के प्रतिमा पर रिटायर्ड ब्रिगेडियर भगवान सिंह , रिटायर्ड कर्नल बी एल वर्मा ,रिटायर्ड सेशन जज केदार गुप्ता, भगवान दास अग्रवाल , रामकिशन सोनगरा,व संस्थापक भारत मित्र समाज संस्थान जयपुर के भगवत कटारा, महासचिव पवन पारीक ने पुष्प चक्कर अर्पित किया। उसके बाद शहीद के परिवार व आये हुए आसपास के ग्रामीणों ने कर्मवार शहीद को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के अंदर शहीद सीताराम कुमावत पलसाना, शहीद रिछपालसिंह गढ़वाल अखेपुरा , शहीद महेश कुमार भैरूपुरा , शहीद विष्णु सिंह हिरना, शहीद बलवीर सिंह कीरडोली आदि शहीदों की वीरांगनाओं का भी मोमेंटो व् शॉल ओढाकर कर रिटायर्ड ब्रिगेडियर भगवान सिंह व बी एल वर्मा द्वारा सम्मान किया गया । इस दौरान शहीद के भाई रिटायर्ड एडिशनल एसपी ओम प्रकाश कटारिया, सागरमल, मदनलाल ,रवी प्रकाश सहित पिपराली प्रधान संतोष वर्मा, श्रीराम कुमावत, शहीद सीताराम कुमावत के पिता बिरमी चंद कुमावत, रूप सिंह शेखावत, हरलाल सिंह बिजारणिया, भंवर लाल वर्मा, बनवारी लाल मीणा, प्रभु दयाल सोलेरा, योगेश शर्मा ,रामदेव बिजारणिया, सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मंच का संचालन बलदेव जगतप्रमी,व रामचंद्र बिजारणिया ने शहीदों के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए किया।