झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनू में 4 अप्रेल से नई पहल नि:शुल्क फाउण्डेशन €क्लासेज का शुभारंभ

 लक्ष्य निर्धारित किये बिना जीवन में किसी को मंजिल नहीं मिलती। जो बच्चे भविष्य में कुछ कर गुजरने की ठान लेते हैं, उन्हें कोई बाधा नहीं रोक सकती। जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव बुधवार को कर्नल जेपी जानू राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं पीरामल फाउण्डेशन के संयु€त तत्वावधान में 4 अप्रेल से प्रारंभ हो रही नई पहल नि:शुल्क फाउण्डेशन €लासेज के उद्घाटन समारोह में अपने विचार रख रहे थे।  यादव ने बताया कि कलेक्टर क्लासेज  उन विद्यार्थियों के लिये मील का पत्थर साबित हो सकती है, जिन्हें दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ग्यारहवीं कक्षा में विज्ञान विषय में अध्ययन करना है। उन्होंने बताया कि ग्रीष्मावकाश में विद्यार्थियों के अवकाश का सदुपयोग करने के उद्देश्य से फाउण्डेशन €लासेज शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने आयोजकों का भी आभार करते हुए बताया कि फाउण्डेशन €क्लासेज  के आयोजकों का यह प्रयास सराहनीय है, जो जिले के बच्चों को स्थानीय स्तर पर यह नि:शुल्क सुविधा उपलŽध करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने यदि इन €क्लासों  में कठोर परिश्रम कर लिया तो उन्हें पीएमटी और पीईटी सहित आईआईटी की प्रतियोगी परीक्षाओं में कोई नहीं रोक सकता।
डाइट के प्राचार्य सुभाष महला ने फाउण्डेशन €लासेज की चर्चा करते हुए बताया कि इस €क्लास  का उद्देश्य विद्यार्थी को नि:शुल्क विज्ञान विषय की तैयारी कराना है। उन्होंने बताया कि विज्ञान बच्चों को अनुशासन सिखाती है और अनुशासित जीवन शैली और कठोर परिश्रम करने वाले विद्यार्थियों को मंजिलें जरूर मिलती है। जिला शिक्षा अधिकारी टीआर मीना ने बताया कि जिला प्रशासन एवं विभाग दसवीं के विद्यार्थियों के लिये ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध   कराने पर  सपने साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान व बाढ़ के पानी को कोई नहीं रोक सकता।
इस अवसर पर श्रीमती विनोद जानू, पीरामल फाउण्डेशन के गजेन्द्र, कलेक्टर  की क्लास  के कमलकांत जोशी, जेपी जानू विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीराम मंडीवाल, डाइट की व्याख्याता श्रीमती सुनीता यादव सहित फाउण्डेशन €लासेज के लगभग एक सौ विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button