ताजा खबरपरेशानीसीकर

सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर संघर्ष समिति की मीटिंग कल

कांवट में

सीकर, कांवट में सरकारी भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसको लेकर कल रविवार को संघर्ष समिति की मीटिंग का आयोजन किया जायेगा। जानकारी के अनुसार जिला एवं खण्डेला तहसील के प्रशासन के समक्ष अधिकारियों के साथ संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों की लम्बी वार्ता उपरांत एसडीएम खण्डेला ने हाइकोर्ट के निर्देशानुसार कांवट में सरकारी भूमि से चिन्हित अवैध अतिक्रमण को 2 चरणों मे हटवाने के लिए 13 जुलाई को आदेश जारी किए थे। प्रथम चरण में 3 दिन में अस्थायी अतिक्रमण एवं 45 दिनों में पूरा चिह्नित अतिक्रमण हटाना था। लेकिन बार-बार निवेदनों के बाद भी 3 दिन की बजाय आज 20 दिनों में एक भी चिह्नित अस्थायी अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही नहीं करके वादाखिलाफी कर रहे है। जिससे प्रशासन से विश्वास उठ गया है और जनता वापिस जन-आंदोलन के लिए आक्रोशित हो रही है। इसके लिए रविवार को 1:30 बजे जन-आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए कार्यकारिणी की मीटिंग होगी। अब वापिस जन-आंदोलन के लिए केवल प्रशासन ही जिम्मेदार होगा।

Related Articles

Back to top button